गरीब हो या अमीर, चार पहिया गाड़ी चलाने का शौक तो सभी को होता है. बहुत से लोग का तो सपना होता है कि उनके पास भी एक आलीशान और महंगी गाड़ी होनी चाहिए. जिसके लिए खूब मेहनत करके पैसे इकट्ठे करते हैं और फिर अपनी ड्रीम कार खरीदते हैं. BMW, Ford या Range Rover जैसी महंगी गाड़ियां खरीदने के बाद इसके मेंटनेंस और रखरखाव पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है. सोचिए, अगर इन्हीं महंगी गाड़ियों को कोई कबाड़ बना डाले तो आप ऐसे लोगों के बारे में क्या ही कहेंगे.
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि एक रेंज रोवर कार सड़क के किनारे फंसी हुई है. लेकिन आप देखकर हैरान रह जाएंगे कि इस गाड़ी में ठेले का पहिया लगा हुआ है. शायद इसी वजह से गाड़ी सड़क से उतर कर नीचे आ गई है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cars_universe.tiktok नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. गाड़ी का ऐसा मॉडिफिकेशन तो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
देखें Video:
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- रेंज रोवर का गेम ओवर. दूसरे ने लिखा- ये रेंज रोवर है या ठेला गाड़ी. तीसरे ने लिखा है- अच्छी खासी रेंज रोवर का कबाड़ा कर डाला. चौथे ने लिखा- रेंज रोवर का नया मॉडल. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं