टिकटॉक पर इस साल जानवरों के कई वीडियो को पसंद किया गया. बिल्ली के बच्चे और जंगली बाघ से लेकर कुत्ते तक, इन जानवरों की टिकटॉक प्रोफाइल खूब देखी गई. टिकटॉक पर ये जानवर सेलेब्रिटी बनकर उभरे. एक शेर टिकटॉक पर छाया रहा. कोडी एंटल नाम का शख्स शेर के साथ वीडियो बनाता है. वो शेर के मुंह में हाथ डालकर उसे दूध पिलाता है. उनके हर वीडियो को मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिलते हैं. टिकटॉक ने जानवरों पर टॉप-10 लिस्ट जारी की है, जो इस साल खूब चर्चा में रहे...
TikTok Top 10 Pet and Animal Videos
1. टिकटॉक पर छाई ये बल्ली...
2. कोडी एंटल ने ऐसे पिलाया बाघ को दूध
3. बिल्ली की क्यूटनेस ने टिकटॉक को बनाया दीवाना
4. कुत्ते के परिवार की खूबसूरत कहानी
5. 'प्लम बेरी' ऐसे करती है टिकटॉक पर मस्ती
6. ऐसे टिकटॉक पर सेलेब्रिटी बनी 'हैम्सटर'
7. कुत्ता घुसा लड़की के पर्स के अंदर और...
8. जैगुआर के बच्चे ने टिकटॉक पर मचाया धमाल
9. लड़की ने ऐसे बनाया कुत्ते को पांडा
10. लड़की ने घर के अंदर पाला ऐसे जानवर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं