आपने अबतक ऑटो (Auto) को सड़कों पर ही चलते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऑटो को फुटओवरब्रिज पर दौड़ते देखा है? अगर नहीं देखा तो हमारा ये वीडियो देखिए. जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है. क्योंकि इस वीडियो में ऑटोवाला अपने रिक्शे को सड़क पर नहीं बल्कि फुटओवरब्रिज पर दौड़ा रहा है. बिल्कुल वैसे ही जैसे आपने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्मों में देखा होगा. खबरों के मुताबिक, एक शख्स ने व्यस्त मुंबई-इलाहाबाद हाईवे लेन को क्रॉस करने के लिए अपने ऑटोरिक्शा (Auto Rickshaw) को फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ा दिया.
बताया जा रहा है कि यह घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में हुई और चालक को पकड़ने की कोशिश जारी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्राइवर फुट ओवर ब्रिज के रैंप ऑटोरिक्शा दौड़ाता नजर आ रहा है. फिलहाल, पुलिस वीडियो की मदद से शख्स को खोजने की कोशिश कर रही है.
देखें Video:
Bas yahi dekhna baaki tha! pic.twitter.com/wuAZvBy5fh
— Roads of Mumbai 🇮🇳 (@RoadsOfMumbai) August 19, 2022
इस 18 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऑटोवाला हाईवे पार करने के लिए पैदल चलने वालों के लिए बने फुट ओवरब्रिज पर रिक्शा दौड़ाता नजर आ रहा है. शख्स तेजी से ऑटो को भगाते हुए दूसरी तरफ पहुंचता और वहां से गायब हो जाता है. हाईवे पर जा रहा एक राहगीर इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर लेता है, जिसके बाद मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया.
इस वीडियो को ट्विटर पर @RoadsOfMumbai नाम के यूजर पेज से शुक्रवार को शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा- बस यही देखना बाकी था! वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने इस पर हैरानी जताई, तो कुछ ने कहा कि यह इंडिया में ही देखने को मिल सकता है.
VIDEO: जन्माष्टमी पर एक 'दही हांडी' कई कोशिशों के बावजूद नहीं टूटी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं