विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

ट्रैफिक से बचने के लिए शख्स ने कार की सीट को ही बना दिया पैसेंजर, पुलिस भी रह गई दंग

एक शख्स ने ट्रैफिक (Traffic) से बचने के लिए ऐसी अजीब तरकीब अपनाई. जिसने सभी को दंग कर दिया. हालांकि इसके बाद जनाब को अपनी होशियारी की खामियाजा भी भुगतना पड़ा.

ट्रैफिक से बचने के लिए शख्स ने कार की सीट को ही बना दिया पैसेंजर, पुलिस भी रह गई दंग
फॉक पुलिस ने इस घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर भी जानकारी दी है.
नई दिल्ली:

अगर आप किसी भी बड़े शहर में रहते हैं तो यकीनन रोजाना आपका पाला ट्रैफिक (Traffic) से जरूर पड़ता होगा. कई बार तो इस जाम में घंटों तक गाड़ी फंसी रहती है. ऐसे में कई बार लोग जल्दबाजी के चक्कर में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन को तोड़ देते हैं. हाल ही में एक शख्स ने ट्रैफिक से बचने के लिए ऐसी अजीब तरकीब अपनाई. जिसने सभी को दंग कर दिया. हालांकि इसके बाद जनाब को अपनी होशियारी की खामियाजा भी भुगतना पड़ा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना न्यूयॉर्क राज्य (New York State) के सफॉक काउंटी (Suffolk County) की है. सफॉक पुलिस ने इस घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर भी जानकारी दी है. दरअसल सुबह के वक्त जब ऑफिस जाने वालों की वजह से शहर में ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ जाता है. उसी ट्रैफिक से बचने के लिए एक शख्स ने ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट को जैकेट और टोपी पहना दी जिससे कि वो कोई इंसान लगे, ताकि शख्स बिना किसी परेशानी के एचओवी रास्ते से निकल जाए.

ये भी पढ़ें: अजबनी शख्स ने गुम पर्स को उसकी मालिकन तक पहुंचाया, लोग बोले- ‘ईमानदारी हो तो ऐसी'

हालांकि ऐसा तो मुमकिन नहीं हो पाया. जैसे ही ऑफिसर ने पैसेंजर सीट पर बैठे शख्स को देखा तो उन्हें कुछ हैरानी हुई. उन्हें समझ आ गया कि उस कुछ तो गड़बड़ है. इसलिए उन्होंने फौरन गाड़ी को रोका. तब जाकर ऑफिसर को समझ आया कि शख्स ने सीट को जैकेट पहना दी है और उसके ऊपर एक टोपी लगाकर जैकेट की हुडी डाल दी है. जब पुलिस ने शख्स को पकड़ा तो उन्होंने तुरंत ही उसका चालान काट दिया.

चालान काटने के पीछे की वजह ये थी कि एचओवी लेन के नियमों का उल्लंघन कर के गाड़ी चला रहा था. आपको बता दें कि एचओवी का अर्थ है हाई ऑक्यूपेंसी लेन (High Occupancy Lane). इस लेन में वही गाड़ियां यात्रा कर सकती हैं जिसमें एक से ज्यादा पैसेंजर सवार हों. ये लेन खासकर पूलिंग करने वाली कैब या बसों के लिए खाली छोड़ी जाती है. इससे ट्रैफिक जाम से थोड़ी राहत मिलती है. एक और बात  ये कि अमेरिका में अगर कोई शख्स एचओवी लेन पर अकेले गाड़ी चलाता है तो उसका चालान कट जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com