कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन और मामला जॉब का हो तो किसी भी कैंडिडेट का पहला इंप्रेशन होता है उसका सीवी. जो अगर डल हो तो इंप्रेशन भी ठंडा ही रहता है लेकिन सीवी थोड़ा भी क्रिएटिव हो तो कैंडिडेट का इंप्रेशन जबरदस्त होता है. इस मामले में बेंगलुरू के एक शख्स ने अलग ही लेवल का सीवी बनाकर अपनी क्रिएटिविटी जाहिर की है. लेकिन ये सीवी किसी जॉब के लिए नहीं है. बल्कि एक कुक का सीवी है. जिसके खाने से शख्स इतना इंप्रेस हुआ कि उसके टैलेंट को पहचान दिलाने के लिए शानदार पहल की. जो सोशल मीडिया पर भी ढेरों तारीफें बटोर रही है.
जगह निकली तो बनाया CV
सोशल मीडिया पर कुक का सीवी तब अपलोड हुआ जब एक ट्विटर यूजर उर्फी ने एक कुक की रिक्वायरमेंट पेश की. यूजर ने लिखा कि उन्हें एक ऐसे कुक की जरूरत है जो सिंपल, अच्छा और घर का खाना बनाकर दे सके. इस ट्वीट के जवाब में वरुण पेरू नाम के शख्स ने जो रिस्पॉन्स दिया वो हैरान करने वाला था. वरूण पेरू ने लिखा कि आपको रितु दीदी को कंसीडर करना चाहिए जो अपने काम में एक्सपर्ट हैं और होमली मील बनाकर देती हैं. साथ में वरुण पेरू ने रितू दीदी का सीवी भी अटैच किया. इस सीवी ने बहुत से यूजर्स का ध्यान खींचा.
You should definitely consider Ritu Didi ???????? HSR's MasterChef
— Varun ✦ PERU (@varunperuu) November 26, 2024
She's been amazing at her job—her simple, homely meals are the best!
I even made a resume for her because she deserves the spotlight. ????
Here's a bit about her: https://t.co/PkPDyTDHDg pic.twitter.com/t2aSNkGBGA
ऐसा है सीवी
इस सीवी के गोल में लिखा कि बस एक ही गोल है कि आपको घर जैसा खाना हर दिन मिलता रहे, स्किल्स में लिखा कि राजमा चावल, रसम चावल जैसे खाने. साफ सुथरा किचन. कस्टमाइज्ड मील्स तैयार करके देने की खूबी. सिग्नेचर डिशेज में नॉर्थ और साउथ इंडियन डिशेज के साथ स्नेक्स के कई नाम लिखे. इस सीवी को देखकर यूजर्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये नेक्स्ट लेवल की क्रिएटिविटी है. एक यूजर ने लिखा कि हाउस हेल्प को सम्मान देने का बहुत अच्छा तरीका है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं