विज्ञापन
Story ProgressBack

केलॉग्स ग्रेनोला के पैकेट में कीड़े मिलने का दावा, वीडियो देख दंग रह गए लोग, बोले- सच में खतरनाक है

एक सोशल मीडिया यूजर ने केलॉग्स ग्रेनोला में कीड़े पाए जाने का दावा किया है. शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में पूरे डिटेल में मामला समझाया है.

Read Time: 2 mins
केलॉग्स ग्रेनोला के पैकेट में कीड़े मिलने का दावा, वीडियो देख दंग रह गए लोग, बोले- सच में खतरनाक है
केलॉग्स ग्रेनोला के पैकेट में मिले कीड़े!

आजकल रेस्टोरेंट्स और पैकेज्ड फूड्स में आए दिन शिकायतें मिल रही हैं. कभी रेस्टोरेंट में सर्व हुए खाने में कीड़े निकल आते हैं, तो कभी पैकेज्ड फूड में कीड़े मंडराते नजर आते हैं. ऐसे ही एक मामले में एक सोशल मीडिया यूजर ने केलॉग्स ग्रेनोला में कीड़े पाए जाने का दावा किया है. शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में पूरे डिटेल में मामला समझाया है.

Kelloggs में कीड़े!

zenmindbody_ नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'चेतावनी: केलॉग्स ग्रेनोला में कीड़े पाए गए. मैंने हाल ही में ज़ेप्टो से @kelloggsindia ग्रेनोला का एक पैकेट खरीदा और दुर्भाग्य से जब मैंने इसे अपने फलों के कटोरे में डाला तो मुझे कीड़े मिले. यह अनुभव बहुत ही अप्रिय है.' उन्होंने आगे लिखा, 'अगर आपने हाल ही में कोई पैकेज्ड फ़ूड खरीदा है, तो मेरा सुझाव है कि खाने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें. मेरी पेंट्री साफ और सूखी थी और मैंने इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रखा था.'

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- गिर रही खाने की गुणवत्ता

वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. ढेरों लोगों ने कमेंट करते हुए पैकेज्ड फूड को लेकर सावधानी बरतने की बात कही. एक यूजर ने लिखा, 'शायद आपने एक्सपायरी डेट वाली पैकेट ले ली है.' दूसरे ने लिखा, 'इस बात की अधिक संभावना है कि ये कीड़े उस अनार से आए हों, जिसे आपने ग्रेनोला में डाला था.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'मैंने भी इसी समस्या का सामना किया है. मेरा सुझाव है कि केलॉग से म्यूसली उत्पाद न खरीदें.' एक अन्य ने लिखा, 'ओह आजकल खाने की गुणवत्ता गिरती जा रही है.'

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सिर पर सिलेंडर रख महिला ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, देखने वालों ने दांतों तले दबा ली उंगली
केलॉग्स ग्रेनोला के पैकेट में कीड़े मिलने का दावा, वीडियो देख दंग रह गए लोग, बोले- सच में खतरनाक है
दो बड़ी गाड़ियों के बीच आई कार, बन गया चूरमा, रेस्क्यू के बाद दिखा हैरान करने वाला नजारा
Next Article
दो बड़ी गाड़ियों के बीच आई कार, बन गया चूरमा, रेस्क्यू के बाद दिखा हैरान करने वाला नजारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;