दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की पटरियों पर गिरे अपने फोन को देखने में व्यस्त शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में दिखाया गया है कि शख्स अपने फोन में बिजी प्लेटफॉर्म पर चल रहा था और अचानक पैर लड़खड़ाया और वो पटरियों पर गिर पड़ा.
अगले फ्रेम में, शख्स उठने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कुछ जवान उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जवाब शख्स के ठीक सामने वाले प्लेटफॉर्म पर थे. मेट्रो ट्रेन के आने से पहले वे पटरी पर चढ़ गए और उसे प्लेटफॉर्म पर वापस उठा लिया.
देखें Video:
A passenger namely Mr. Shailender Mehata, R/O Shadhara, slipped and fell down on the metro track @ Shahdara Metro Station, Delhi. Alert CISF personnel promptly acted and helped him out. #PROTECTIONandSECURITY #SavingLives@PMOIndia @HMOIndia @MoHUA_India pic.twitter.com/Rx2fkwe3Lh
— CISF (@CISFHQrs) February 5, 2022
यह घटना शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी हिस्से में शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर हुई.
सीआईएसएफ ने एक बयान में कहा, "एक पुरुष यात्री जो प्लेटफॉर्म पर चलते समय अपने मोबाइल फोन में व्यस्त था, फिसल गया और प्लेटफॉर्म नंबर 1 से मेट्रो ट्रैक पर गिर गया. सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के कांस्टेबल रोथश चंद्र ने तेजी से कार्रवाई की और मेट्रो ट्रैक पर उतर गए और शख्स को खींच लिया. मेट्रो ट्रेन के आने से पहले यात्री ट्रैक से बाहर हो गया."
58 वर्षीय शैलेंद्र मेहता के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के पैर में मामूली चोट आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं