विज्ञापन

आखिरी ख्वाहिश पूरी...स्निकर्स-थीम वाले ताबूत में हुआ अंतिम संस्कार, परिवार ने अनोखे अंदाज में दी विदाई

हाल ही में एक शख्स का अंतिम संस्कार उनकी इच्छा के मुताबिक अनोखे अंदाज में किया गया. आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए परिवार ने शख्स को स्निकर्स-थीम वाले कस्टम ताबूत में दफनाया.

आखिरी ख्वाहिश पूरी...स्निकर्स-थीम वाले ताबूत में हुआ अंतिम संस्कार, परिवार ने अनोखे अंदाज में दी विदाई
स्निकर्स-थीम वाले ताबूत में हुआ अंतिम संस्कार, परिवार ने पूरी की आखिरी इच्छा

Man Buried In Snickers Themed Coffin: इंग्लैंड के 55 वर्षीय पॉल ब्रूम (Paul Broome) का अंतिम संस्कार उनकी इच्छा के मुताबिक अनोखे अंदाज में किया गया, जब उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें स्निकर्स-थीम वाले कस्टम ताबूत में दफनाया गया. वह अक्सर मजाक में कहते थे कि 'अगर मैं मरूं, तो स्निकर्स जैसे ताबूत में दफनाना' और उनके परिवार ने इस इच्छा को सच कर दिखाया.

Latest and Breaking News on NDTV

मजाकिया अंदाज को किया याद (Snickers Themed Coffin)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉल ब्रूम के ताबूत पर लिखा था, 'I'm Nuts (मैं पागल हूं)', जो उनके मस्तीभरे और मजाकिया स्वभाव को दर्शाता है. फ्यूनरल अरेंजर अली लेग्गो ने बताया कि, 'पॉल के परिवार ने हमें बताया कि वह ज़िंदगी को खुलकर जीने वाले इंसान थे और उनकी अंतिम विदाई भी कुछ अलग होनी चाहिए थी. उनके सेंस ऑफ ह्यूमर ने कई लोगों को छुआ था और यह ताबूत उनकी अनूठी शख्सियत को सही श्रद्धांजलि देता है.' बता दें कि, पॉल ब्रूम पेशे से केयर असिस्टेंट थे और सीखने में अक्षम वयस्कों की देखभाल करते थे. उनकी दयालुता और हंसमुख स्वभाव की वजह से उन्हें बहुत पसंद किया जाता था.  

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी (british man Snickers themed coffin)

उनकी इस अनोखी अंतिम यात्रा की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. नेटिज़न्स ने इसे एक खूबसूरत और यादगार विदाई करार दिया. एक यूजर ने लिखा, यह देखकर अच्छा लगा कि उनके परिवार ने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा किया. यह वाकई दिल को छू लेने वाला है. पॉल ब्रूम के परिवार ने यह साबित कर दिया कि एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार केवल शोक का नहीं, बल्कि उनके जीवन को सेलिब्रेट करने का भी अवसर हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: