उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) अक्सर वायरल फोटो या वीडियो पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स का मनोरंजन करते रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है. इस बार महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. यहां तक कि इस वीडियो को देखकर आनंद महिंद्रा खुद भी हैरान रह गए. दरअसल, महाराष्ट्र के एक शख्स ने कबाड़ की चीजों से एक चार पहिया गाड़ी बनाई है. जिसने आनंद महिंद्रा का दिल जीत लिया है.
YouTube चैनल हिस्टोरिकानो के अनुसार, जिसने इस अनोखी रचना पर एक वीडियो-रिपोर्ट प्रकाशित की, दत्तात्रेय लोहार ने कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद अपने बेटे की इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस गाड़ी का निर्माण किया. चार पहिया गाड़ी सिर्फ 60,000 के खर्च से बनाई गई है और इसमें किक-स्टार्ट सिस्टम शामिल है, जो आमतौर पर दो पहिया वाहनों में देखा जाता है.
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने 45 सेकेंड की एक क्लिप शेयर की है जिसमें दत्तात्रेय लोहार को दिखा रहे हैं कि ये 4 पहिया गाड़ी कैसे काम चलती है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह स्पष्ट रूप से किसी भी नियम से मेल नहीं खाता है, लेकिन मैं अपने लोगों की सरलता और 'कम से कम' क्षमताओं की तारीफ करना कभी बंद नहीं करूंगा."
देखें Video:
This clearly doesn't meet with any of the regulations but I will never cease to admire the ingenuity and ‘more with less' capabilities of our people. And their passion for mobility—not to mention the familiar front grille pic.twitter.com/oFkD3SvsDt
— anand mahindra (@anandmahindra) December 21, 2021
इस वीडियो को अबतक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो पर 12 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
हिस्टोरिकानो के अनुसार, लोहार महाराष्ट्र के देवराष्ट्र गांव के लोहारों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी चार पहिया गाड़ी बाएं तरफ से चलाए जाने वाली गाड़ी है जिसे पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स और कबाड़ की चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया था.
आनंद महिंद्रा सभी इनोवेटिव चीजों के प्रशंसक के रूप में जाने जाते हैं - और यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने रचनात्मकता का ऐसा उदाहरण शेयर किया है, जिसने उनका ध्यान खींचा. इससे पहले, उन्होंने एक टिपर ट्रक का एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सभी सुरक्षा और लोडिंग नियमों का उल्लंघन करता है. ट्रक को पकड़ने वालों के लिए बेहद असुरक्षित. फिर भी मुझे आश्चर्य होता है कि हमारे लोग बिना संसाधनों के कैसे बने रहते हैं और प्रबंधन करते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं