विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2013

मैं पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनना चाहती हूं : मलाला

मैं पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनना चाहती हूं : मलाला
न्यूयॉर्क:

पाकिस्तानी किशोरी सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई का कहना है कि वह अपनी आदर्श बेनजीर भुट्टो के पदचिह्नों का अनुसरण करते हुए प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं और इस पद का इस्तेमाल अपने देश की सेवा करने के लिए करना चाहती हैं।

16 वर्षीय मलाला ने साक्षात्कार में कहा, मैं पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनना चाहती हूं। इस वर्ष शांति के लिए नोबेल पुरस्कार की शीर्ष दावेदार मलाला ने उस दिन के बारे में बात की जब तालिबान के बंदूकधारी उसकी स्कूल बस में चढ़ गए थे और उसके सिर पर गोली मारी थी।

मलाला ने बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने के अपने सपने, देशों और संगठनों से मिली वैश्विक पहचान, नोबल के लिए शीर्ष दावेदार होने संबंधी विचारों और पॉप स्टार जस्टिन बीबर एवं सेलेन गोमेज के गानों की अपनी पसंद के बारे में भी बात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मलाला यूसुफजई, पाकिस्तान की प्रधानमंत्री, Pakistan, Malala Yousafzai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com