ट्रेन के अंदर महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म.
Mumbai, Maharatra: मुंबई-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस में रविवार को एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. यह घटना रविवार सुबह 7.52 के आसपास की है, जब ट्रेन कल्याण स्टेशन पहुंची तो महिला सलमा तब्बसुम शेख (30) को अचानक दर्द शुरू हुआ. मध्य रेलवे प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि स्टेशन पर रेलवे पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी गई. इसके थोड़ी देर बाद शेख ने यात्रियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
Video: ट्रेन से बाहर खिड़की पर लटका था शख्स, हाथ छूटते ही हुआ ऐसा खतरनाक हादसा
सब इंस्पेक्टर नितिन गौर ने कहा- बच्चे, मां और सब इंस्पेक्टर बिलकुल ठीक हैं. जैसे ही मुझे और 2 महिला पुलिस कर्मियों को पता चला तो मैंने तत्काल रेलवे मेडिकल टीम को सूचित किया. जच्चा-बच्चा बिलकुल स्वथ्य हैं.
चलती ट्रेन में चढ़ रहा था शख्स, मौत के मुंह से वापस लौटा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
इस दौरान वहां कल्याण स्टेशन प्रबंधक, मध्य रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे पुलिस मौजूद थी. ट्रेन कल्यानण स्टेशन पर आधे घंटे के लिए रुकी. उदासी ने कहा, "बच्चों को जन्म देने के बाद महिला को ट्रेन से उतारकर रूकमणिबाई अस्पताल भेज दिया गया." मां और उसके जुड़वां दोनों की हालत ठीक है. उनका परिवार घाटकोपर में गौसिया मस्जिद के पास एक कॉलोनी में रहता है.
(इनपुट-आईएएनएस से भी...)
Video: ट्रेन से बाहर खिड़की पर लटका था शख्स, हाथ छूटते ही हुआ ऐसा खतरनाक हादसा
A woman gave birth to twins in train at Mumbai's Kalyan railway station. Sub Inspector Nitin Gaur says, 'As soon as I got the information I along with 2 lady constables attended her & intimated railway medical team & other concerned people. Babies & mother are fine.' (15.7.18) pic.twitter.com/gTSTMFP0DY
— ANI (@ANI) July 15, 2018
सब इंस्पेक्टर नितिन गौर ने कहा- बच्चे, मां और सब इंस्पेक्टर बिलकुल ठीक हैं. जैसे ही मुझे और 2 महिला पुलिस कर्मियों को पता चला तो मैंने तत्काल रेलवे मेडिकल टीम को सूचित किया. जच्चा-बच्चा बिलकुल स्वथ्य हैं.
चलती ट्रेन में चढ़ रहा था शख्स, मौत के मुंह से वापस लौटा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
A woman travelling in LTT-Visakhapatnam Express gave birth to twins (a girl and a boy) in the train at Kalyan railway station. The woman is a resident of Mumbai's Ghatkopar. #Maharashtra pic.twitter.com/DaTBWLNOxS
— ANI (@ANI) July 15, 2018
इस दौरान वहां कल्याण स्टेशन प्रबंधक, मध्य रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे पुलिस मौजूद थी. ट्रेन कल्यानण स्टेशन पर आधे घंटे के लिए रुकी. उदासी ने कहा, "बच्चों को जन्म देने के बाद महिला को ट्रेन से उतारकर रूकमणिबाई अस्पताल भेज दिया गया." मां और उसके जुड़वां दोनों की हालत ठीक है. उनका परिवार घाटकोपर में गौसिया मस्जिद के पास एक कॉलोनी में रहता है.
(इनपुट-आईएएनएस से भी...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं