घरों में काम करने वाली बाई का बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल, लोग दे रहे हैं Job Offer

महाराष्ट्र के पुणे में घरों में काम करने वाल बाई का बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देश भर से लोग उनको जॉब ऑफर कर रहे हैं. बाई का नाम गीता काले है. उनके बिजनेस कार्ड को धनश्री शिंदे नाम की एक महिला ने डिजाइन किया.

घरों में काम करने वाली बाई का बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल, लोग दे रहे हैं Job Offer

बाई का बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल.

महाराष्ट्र के पुणे में घरों में काम करने वाली बाई का बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देश भर से लोग उनको जॉब ऑफर कर रहे हैं. बाई का नाम गीता काले है. उनके बिजनेस कार्ड को धनश्री शिंदे नाम की एक महिला ने डिजाइन किया. गीता काले और धनश्री शिंदे की इस स्टोरी को फेसबुक पर अश्मिता जावड़ेकर नाम की महिला ने शेयर किया, जो वायरल हो गया. दो तस्वीरें शेयर करते हुए अश्मिता ने लिखा, ''धनश्री शाम को ऑफिस से घर आईं. उनको गीता काले दुखी नजर आईं. जब उन्होंने वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि उनको जॉब से निकाल दिया है. वहां से उन्‍हें हर महीने 4 हजार रुपये मिलते थे.''

ये भी पढ़ें: Ranu Mondal ने फैन को कहा, 'मुझे छुओ मत...' तो ट्विटर पर लोगों ने बनाए ऐसे Jokes और Memes

धनश्री विलास जावड़ेकर डेवेलपर्स के ब्रांडिंग और मार्केटिंग डिपार्टमेंट में सीनियर मैनेजर हैं. उन्होंने निर्णय लिया कि वो गीता काले का बिजनेस कार्ड बनाएंगी और उनको जॉब दिलवाएंगी. धनश्री ने 24 घंटे के अंदर बिजनेस कार्ड को डिजाइन किया और 100 कार्ड प्रिंट करवा लिए. अश्मिता ने बिजनेस कार्ड की तस्वीर भी पोस्ट की है. कार्ड में लिखा है, ''गीता काले, बाधवान में घर का काम करने वाली बाई''

ये भी पढ़ें: Ind Vs Ban: ऋषभ पंत की गलती से आउट होने वाला बल्लेबाज दिया गया Not-Out, लोग बोले- 'धोनी से सीखो...' देखें VIDEO

हरे और सफेद रंग से सजे इस कार्ड में गीता का पूरा प्रोफाइल है. उनके हर काम का जिक्र है, साथ में मेहनताना भी लिखा है. कार्ड में गीता का मोबाइल नंबर भी लिखा है. बिजनेस कार्ड बनाने के बाद उन्होंने पड़ोसियों और बिल्डिंग के वॉचमैन को दे दिया. अश्मिता के मुताबिक, बिजनेस कार्ड वायरल होने के बाद गीता काले इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. उनके पास देश भर से कई लोगों के जॉब ऑफर्स आ रहे हैं. अश्मिता ने बताया कि गीता का फोन बजना बंद नहीं हो रहा है. भारत के हर कोने से नौकरी के ऑफर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोते समय शख्स के कान में हुआ तेज दर्द, डॉक्टर ने देखा तो अंदर दिखे कॉकरोच और उसके 10 बच्चे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वीडियो को 6 नवंबर को फेसबुक पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक 300 से ज्यादा शेयर्स और 200 से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं. कई लोग कमेंट में धनश्री की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''शानदार आइडिया... किसी की मदद करने का ये सबसे अच्छा तरीका है.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''धनश्री आपने जो किया वो वाकई शानदार है.''