MP Government Crises: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने कांग्रेस पार्टी (Congress) की सदस्यता से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया है. सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 22 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. 18 साल तक कांग्रेस का साथ देने वाले 49 वर्षीय सिंधिया केंद्र (Jyotiraditya scindia) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर अब बहुमत साबित करने का संकट है. इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर की गई है. ट्विटर पर लिखा है, ''घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा..''
कविता इस प्रकार है...
सम्मान-सौहार्द का,
ये मंज़र न मिलेगा,
घर छोड़ कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा.
याद बहुत आयेंगे,
रिश्तों के ये लम्बे बरस,
साया जब वहाँ कोई,
सर पर न मिलेगा.
नफ़रत के झुंड में,
आग तो मिलेगी बहुत,
पर यहाँ जैसा कहीं,
प्यार का दर न मिलेगा.
घर छोड़कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा.
सम्मान-सौहार्द का,
— MP Congress (@INCMP) March 11, 2020
ये मंज़र न मिलेगा,
घर छोड़ कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।
याद बहुत आयेंगे,
रिश्तों के ये लम्बे बरस,
साया जब वहाँ कोई,
सर पर न मिलेगा।
नफ़रत के झुंड में,
आग तो मिलेगी बहुत,
पर यहाँ जैसा कहीं,
प्यार का दर न मिलेगा।
घर छोड़कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा। pic.twitter.com/QbmdWpagrF
MP में सियासी घमासान...
मंगलवार सुबह जब पूरा देश होली का जश्न मना रहा था, तभी सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की. बैठक में क्या बातचीत हुई, इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. अब दोनों पार्टियां कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने विधायकों को बचाने में लगी हैं.
सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 22 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कांग्रेस छोड़ने वाले 49 वर्षीय सिंधिया केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उनकी दादी दिवंगत विजय राजे सिंधिया इसी पार्टी में थीं. ऐसी अटकले हैं कि सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं