विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2018

इस शख्स ने रॉयल रॉयस को बनाया 'शाही वेडिंग कार', जानें क्या होगी एक रात की कीमत

भोपाल के रहने वाले हामिद खान ने रॉयल रॉयस को रॉयल वेडिंग कार बना दी है. जो बिलकुल शादी गाड़ी नजर आ रही है.

इस शख्स ने रॉयल रॉयस को बनाया 'शाही वेडिंग कार', जानें क्या होगी एक रात की कीमत
भोपाल के रहने वाले हामिद खान ने रॉयल रॉयस को बना दी रॉयल वेडिंग कार.
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शादी को शानदार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. अलग तरीके से कार्ड छपवाए जाते हैं. रिसेप्शन पार्टी थीम बेस्ड की जाती है. लेकिन एक वेडिंग प्लानर ने कुछ ऐसा किया जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. भोपाल के रहने वाले हामिद खान ने रॉयल रॉयस को रॉयल वेडिंग कार बना दी है. जो बिलकुल शादी गाड़ी नजर आ रही है.

VIDEO: लैटूस के अंदर से निकला मेंढक, देखते ही निकल पड़ीं लड़की की चीखें

ट्विटर पर ये पोस्ट ANI ने अपलोड किया है. 3 तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. पहली फोटो में कार को दिखाया गया है. सफेद रंग में कार काफी शानदार नजर आ रही है. कार को पीछे से पूरी तरह से मॉडिफाई किया गया है. बिलकुल वैसे ही जैसे फिल्मों में शादी शादियों में दिखाई जाती हैं. 

कोबरा ने अंदर से निकाले 11 प्याज, कैमरे में कैद हुआ खतरनाक VIDEO
 
madhya pradesh bhopal wedding planner hamid khan

(कार के अंदर का इंटीरियर दिखाते हामिद खान.)

दूसरी तस्वीर में हामिद खान कार के अंदर का इंटीरियर दिखा रहे हैं. बता दें, दूल्हा-दुल्हन के लिए कार के अंदर काफी स्पेस है और जिस तरह से बाहर कार पर काम किया गया है ठीक वैसे ही अंदर भी किया है. खिड़कियों में सफेद पर्दे लगाए गए हैं. बाहर फूलों से सजाया गया है. 

न देख पाता है और न सुन पाता है फिर भी ऐसे फुटबॉल वर्ल्ड कप एन्जॉय रहा है ये शख्स
 
madhya pradesh bhopal wedding planner hamid khan

(कार का एक दिन का खर्चा इतना होगा कि मिडिल क्लास परिवार भी सवारी कर सकता है.)

तीसरी तस्वीर में कार को दूर से दिखाया गया है. जो काफी रॉयल लुक दे रही है. हामिद खान ने कहा- इस कार का चार्ज कितना होगा, इसका अंदाजा अभी तक नहीं लगाया है. लेकिन इसका चार्ज इतना होगा कि कोई मिडिल क्लास परिवार भी इसे अफॉर्ड कर सकता है. सोशल मीडिया पर हमिद खान की कार की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com