विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2025

बच्चे के खिलौने से किया ऐसा जुगाड़, घर से भाग जाएंगे कोने-कोने में छिपे मच्छर! इंप्रेस हुए लोग, बोले- जबरदस्त आइडिया है

एक शख्स ने एक गजब का जुगाड़ किया है. जिससे मच्छर बिना किसी परेशानी के घर के कोने-कोने से निकलकर भाग जाएंगे.

बच्चे के खिलौने से किया ऐसा जुगाड़, घर से भाग जाएंगे कोने-कोने में छिपे मच्छर! इंप्रेस हुए लोग, बोले- जबरदस्त आइडिया है
बच्चे के खिलौने से किया ऐसा जुगाड़, घर से भाग जाएंगे कोने-कोने में छिपे मच्छर!

गर्मियां शुरु होते ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. ऐसे में लोग मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय और तरीके ढूंढते हैं. कोई अगरबत्ती जलाता है तो कोई मच्छरों से बचने के लिए क्रीम लगाता है, कोई मच्छरदानी का इस्तेमाल करता है. लेकिन इन सहके बावजूद भी मच्छर पूरी तरह से घर से बाहर नहीं जाते. इसी समस्या से बचने के लिए एक शख्स ने एक गजब का जुगाड़ किया है. जिससे मच्छर बिना किसी परेशानी के घर के कोने-कोने से निकलकर भाग जाएंगे. अब इसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो आइए देखते हैं कि आखिर क्या है ये जुगाड़...

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने मच्छर मारने वाली कॉइल को बच्चे के खिलौने के 2 पंखों में फंसाकर उसे घर की ज़मीन पर छोड़ दिया है. जिसके चलते वह खिलौना घर के कोने-कोने में जाकर वहां छिपे मच्छरों तक पहुंच रहा है. मच्छरों को भगाने का यह आसान जुगाड़ लग रहा है. लेकिन ऐसा सोचने के लिए भी दिमाग खुराफाती होना जरूरी है. 9 सेकंड की इश क्लिप में दिखाए गए इस छोटे से आइडिया ने लोगों को हिला कर रख दिया है. लोगों का कहना है कि मच्छर मारने की इस निंजा टेक्निक को अब वो भी अपने घर में ट्राई करेंगे.

देखें Video:

वहीं कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और कुछ ऐसे भी जो हैं जो इस आइडिया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 16 लाख बार देखा जा चुका है और 81 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- पूरे टॉय समाज में डर का माहौल है. तीसरे यूजर ने लिखा- पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com