विज्ञापन

अनोखा नामकरण संस्कार, भगवान श्री गणेश ने रखा बच्चे का नाम, नेम रिवीलिंग सेरेमनी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम भगवान श्री गणेश से निकलवाया है. इस वायरल वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.

अनोखा नामकरण संस्कार, भगवान श्री गणेश ने रखा बच्चे का नाम, नेम रिवीलिंग सेरेमनी का वीडियो वायरल
नेम रिवीलिंग सेरेमनी में दिखा टेक्नोलॉजी का जादू, भगवान गणेश जी ने बताया बेटे का नाम

AI Name Revealing Ceremony: आज कल के माता-पिता अपने बच्चों के हर एक फंक्शन को यूनिक बनाना चाहते हैं. वहीं जब बच्चा जन्म लेता है तो नाम रिवील करने के लिए सेरेमनी आयोजित की जाती है. वहीं जहां पहले 'Name Revealing Ceremony' सिंपल और सादी होती थी, वहीं अब हर पेरेंट इस सेरेमनी को अलग अंदाज में करना चाहते हैं. ऐसे में नेम रिवीलिंग सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें AI वीडियो का इस्तेमाल किया गया है.

भगवान गणेश ने बताया बच्चे का नाम (Unique Baby Name Reveal Video)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि माता-पिता ने बच्चे की नेम रिवीलिंग सेरेमनी रखी, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ है. पिता ने बच्चे को गोद में लिया हुआ है और मां-बेटी बगल में खड़ी है, जिसके बाद सबका ध्यान एक बड़ी सी स्क्रीन पर जाता है, जिसमें दिखाया जाता है कि एक योगी गहरे ध्यान में होते हैं और अचानक अपनी आंखें खोलते हैं और एक गुफा की ओर जाते हैं, जहां उन्हें भगवान गणेश जी मिलते हैं.

अनोखा नामकरण संस्कार वीडियो (Emotional Ganesh Ji Baby Name Reveal)

जिसके बाद भगवान श्री गणेश जी एक ग्रंथ निकालते हैं और उसमें एक सुंदर सा नाम खोजते हैं. बता दें, नाम रिवील करने से पहले उसका मतलब बताया जाता है और फिर अंत में उसका नाम 'Dhruva' बताया जाता है. जैसे ही नाम रिवील होता है, सेरेमनी में आए मौजूद मेहमान तालियां बजाते हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों को पसंद आया नाम बताने का अंदाज (AI se Naamkaran Ceremony)

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 8 लाख 14 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और लाखों की संख्या में इस वीडियो को व्यूज मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने आज तक इतनी सुंदर नेम रिवीलिंग सेरेमनी नहीं देखी है', दूसरे यूजर ने लिखा, जहां लोग आज अपने फंक्शन में विदेशी तौर- तरीके अपना रहे हैं, वहीं फंक्शन में भगवानों को शामिल करने का तरीका काफी अद्भुत है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com