विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2011

बुजुर्ग मां-बाप का नहीं रखा ख्याल, तो होगी जेल

Patna: बिहार कैबिनेट ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से जुड़े कानून को मंजूरी दे दी है। अगर आप अपने माता−पिता या घर के बुजुर्गों का ख्याल नहीं रख रहे, तो बिहार में जेल जाने के लिए तैयार रहिए। यहां माता−पिता का भरण−पोषण नहीं करना एक अपराध माना गया है, जिसके लिए तीन महीने की सजा और पांच हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है। राज्य सरकार ने हर जिले में एक ओल्ड एज होम भी खोलने का फैसला किया है, जिनमें 150 बुजुर्गों के रहने का इंतजाम होगा। सरकार ने भरण−पोषण को भी परिभाषित करते हुए कहा है कि 60 साल के अधिक उम्र के लोगों के लिए भोजन, कपड़ा, घर और इलाज की जिम्मेदारी उनके बच्चों की होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुजुर्ग, बिहार, कानून, ओल्ड एज