विज्ञापन
This Article is From May 17, 2019

'Modilie' कहकर राहुल गांधी ने बनाया पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी बोला- झूठ है ये

Lok Sabha Elections 2019: Congress अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि अंग्रेजी के शब्दकोश में ‘मोदीलाई' (Modilie) नामक शब्द जुड़ गया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने जवाब दिया है.

‘मोदीलाई’ प्रविष्टि दिखाने वाली तस्वीर फर्जी है : ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज

Lok Sabha Elections 2019: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि अंग्रेजी के शब्दकोश में ‘मोदीलाई' (Modilie) नामक शब्द जुड़ गया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए उनके आलोचकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द 'मोदीलाई' फर्जी है और यह शब्द उसकी किसी भी डिक्शनरी में नहीं है.

Elections 2019: आंध्र प्रदेश (0), तमिलनाडु (0)..., ममता बनर्जी ने बताया बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अंग्रेजी भाषा डिक्शनरियों में से एक इस डिक्शनरी ने अपने सत्यापित ट्विटर एकाउंट के माध्यम से यह बात कही है. एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी पर प्रहार करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने ट्वीट किया, 'हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ‘मोदीलाई' की प्रविष्टि दिखाने वाली तस्वीर फर्जी है और यह शब्द हमारी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज की किसी भी डिक्शनरी में नहीं है.'

General Election: क्या कांग्रेस ने अब प्रधानमंत्री पद को लेकर भी हथियार डाल दिए हैं?

बृहस्पतिवार को भी गांधी ने यह दावा करते हुए प्रधानमंत्री को निशाना बनाया था कि अब तो एक वेबसाइट में भी 'मोदीलाइज' दर्ज है. उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर एक स्क्रीन शॉट साझा किया था जो कोई ऑनलाइन डिक्शनरी जान पड़ती थी. उन्होंने उसके साथ यह भी लिखा 'इस अंग्रेजी डिक्शनरी में अब नया शब्द है. उस प्रविष्टि की तस्वीर संलग्न है.'

Elections 2019: ममता बनर्जी का PM पर तंज- मोदी 5 साल में राम मंदिर नहीं बनवा पाए, विद्यासागर की मूर्ति बनाना चाहते हैं

इस तस्वीर की साजसज्जा ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज की वेबसाइट जैसी नजर आती है, आक्सफोर्ड डिक्शनरीज की ओर से यह बयान आने के बाद भाजपा की आईटी शाखा के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया 'तमाचा पड़ा.'

Elections 2019: स्मृति ईरानी का प्रियंका गांधी पर हमला, 'अमेठी में नमाज, उज्जैन में मंदिर'

बता दें, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा था, 'अंग्रेजी शब्दकोश में नया शब्द शामिल हुआ है. इससे जुड़ा स्नैपशॉट शेयर कर रहा हूं.' गांधी ने 'मोदीलाई' नामक जिस शब्द का उल्लेख किया उससे जुड़े स्नैपशॉट में इसके कई अर्थ भी बताए गए हैं. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया कि इसका अर्थ 'लगातार और आदतन झूठ बोलना', 'बिना रुके झूठ बोलना' बताया गया है. राहुल गांधी ने गुरुवार को एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने एक वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ''Modilie' एक नया शब्द है, यह पूरे विश्व में मशहूर हो गया है. अब एक वेबसाइट भी आ गई है, जिसमें सबसे अच्छे 'मोदीलाई' की लिस्ट है''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com