विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2011

बच्चे के पेट में ताला

रीवा: मध्य प्रदेश के सतना जिले में ताले से खेलने पर एक बच्चे की जान पर बन आई है। ताला उसके गले से होता हुआ पेट में पहुंच गया है। ताले को ऑपरेशन के जरिए निकाला जाएगा। वाक्या सतना जिले के करही गांव का है। चंद्रमणि सोनी का सात वर्षीय बेटे जतिन खेल खेल में ताले को निगल गया। चंद्रमणि ने बेटे को जब अचेत अवस्था में देखा तो उसके गले में हाथ डालकर फंसी वस्तु को निकालने का प्रयास किया और जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने जतिन के सीने व पीठ को सहलाया। उनके इस प्रयास से गले में फंसी वस्तु पेट में पहुंच गई। चंद्रमणि अपने बेटे जतिन को लेकर संजय गांधी चिकित्सालय रीवा पहुंचे, जहां एक्स-रे में पता चला है कि पेट में ताला है। जतिन का उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ. एस के पाठक का कहना है कि आपरेशन करने के बाद ही ताला निकाला जा सकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
चाचा ने एकदम से वक्त बदल दिया...अनोखे करवाचौथ से इंटरनेट पर छिड़ी बहस, कुछ ने काटी मौज तो वहीं कुछ ने जताई आपत्ति
बच्चे के पेट में ताला
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Next Article
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com