
हरभजन ने मांगा उधार तो कैफ ने दिया मजेदार जवाब, देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी
I just recieved this video and don’t know about this brilliant kid, want to know your thoughts abt this terrific bowling. @wasimakramlive @shoaib100mph @iramizraja @SAfridiOfficial pic.twitter.com/8JPRQNHlfj
— Faizan Ramzan (@faizanramzank) February 27, 2018
Where is this boy??? We have serious talent flowing through the veins of our nation and no platform for these kids to be discovered. It’s time we do something about it #TheFutureOfCricketIsWithOurYouth https://t.co/ybzd5ASeTx
— Wasim Akram (@wasimakramlive) February 28, 2018
बच्चे का नाम है हसन अख्तर
बता दें, ये बच्चा पाकिस्तान का ही है और बड़ा होकर वसीम अकरम जैसा गेंदबाज बनना चाहता है. geo की खबर के मुताबिक, इस बच्चे का नाम हसन अख्तर है. 6 साल का ये बच्चा पाकिस्तान के पंजाब के चिच्वाट्नी में रहता है. वो बड़ा होकर वसीम अकरम बनना चाहता है और बिलकुल उन्हीं की तरह गेंदबाजी करता है. हसन ने कहा- ''मैंने क्रिकेट खेलना तभी शुरू कर दिया था जब मेरा स्कूल में दाखिला हुआ था. मैं वसीम अकरम को काफी पसंद करता हूं.''
टैटू बनवाते नजर आए Virat Kohli, तस्वीरों में देखें उनका शानदार अंदाज
घर के पीछे बरामदे में करता है प्रेक्टिस
बता दें, हसन किसी क्रिकेट ग्राउंड में नहीं बल्कि घर के पीछे बरामदे में प्रेक्टिस करते हैं. वो रोज 3 से 4 घंटे प्रेक्टिस करते हैं. हसन ने कहा- ''मैं बहुत खुशनसीब रहूंगा अगर वसीम अकरम मुझे कोचिंग देंगे.'' बता दें, हसन के पिता उनको काफी सपोर्ट करते हैं. उनके पिता पेशे से किसान हैं. लेकिन बेटे की बॉलर बनने की इच्छा को वो काफी सपोर्ट कर रहे हैं.
यह बच्चा करता है वसीम अकरम जैसे ही एक्शन से बॉलिंग, गेंद को स्विंग भी कराता है, देखें VIDEO..
This lil kid is simply WOW Future star for surebless #Whatatalent https://t.co/OnJOUKiRWr
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 3, 2018
भज्जी भी हुए हैरान, कहा- पक्का स्टार बनेगा
हरभजन सिंह ने भी ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'ये बच्चा काफी शानदार है, पक्का स्टार बनेगा.'
Legend Wasim Akram talks about child fast bowler, a viral footage of little child has prompted Wasim Akram's reaction. #PSL2018 @wasimakramlive @MultanSultans#HBLPSL3 #MSvQG pic.twitter.com/IKFkcNEoXu
— PSLmadness (@PSLmadness) March 3, 2018
वसीम अकरम फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में बिजी हैं. वो मुल्तान सुल्तान के कोच हैं. जब उनसे इस बच्चे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''इस बच्चे की मदद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और स्पॉन्सर्स को करनी होगी. हमारी नजर इस पर बनी हुई है. 11 साल की उम्र के बाद इसको बॉलिंग प्रेक्टिस कराई जाएगी. ''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं