विज्ञापन

मम्मी, डांटोगी तो नहीं?...बच्ची ने Blinkit से ऑर्डर की ऐसी चीज देख मां ने दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया वायरल

वीडियो में बच्ची ने अपनी मम्मी से बड़े ही क्यूट अंदाज में पूछती है कि, "मम्मी, डांटोगी तो नहीं?" और फिर वह अपनी नटखट शरारत का बड़े ही प्यार से खुलासा करती है, जिसे देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा.

मम्मी, डांटोगी तो नहीं?...बच्ची ने Blinkit से ऑर्डर की ऐसी चीज देख मां ने दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया वायरल

Little girl viral video: इन दिनो सोशल मीडिया पर बिहार (Bihar) के पटना (Patna) की एक छोटी बच्ची (little girl) का मासूम अंदाज इंटरनेट पर लोगों का खूब दिल जीत रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बच्ची ने अपनी मम्मी से बड़े ही क्यूट अंदाज में पूछती है कि, "मम्मी, डांटोगी तो नहीं?" और फिर वह अपनी नटखट शरारत का खुलासा करते हुए Blinkit से Kinder Joy ऑर्डर कर लेती है. इस वायरल वीडियो को Era Sinha नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया, जिसमें बच्ची पहले डरते हुए अपनी मम्मी से पूछती है, "मम्मी, डांटोगी नहीं ना? बताओ ना, डांटोगी तो नहीं?"

यहां देखें वीडियो  

बस चाहिए थोड़ा 'Kinder Joy' (Little girl orders Kinder Joy)

मम्मी को बच्ची की इस झिझक पर शक होता है, और वो पूछती हैं, "क्यों?" फिर बच्ची बिना देर किए अपनी शरारत का खुलासा कर देती है...."हम Blinkit से Kinder Joy ऑर्डर किए हैं." बेटी की बात सुनकर पहले तो मम्मीथोड़ा हैरान हो जाती हैं और फिर पूछती हैं, "क्यों? क्या करोगी खा के? अभी तो खाना खाने का टाइम है." लेकिन बच्ची की मस्ती तो कुछ और ही कह रही थी. उसने मम्मी को मजेदार अंदाज में जवाब दिया, "मज़ा आएगा! क्या खाना खाना खाना खाना." और फिर अपनी प्यारी सी मुस्कान दे दी.  

सोशल मीडिया पर फैंस हुए फिदा "क्या खाना खाना खाना खाना" (girl orders Kinder Joy from Blinkit)

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. लोग इस बच्ची की मासूमियत और उसके नटखट जवाब पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "मेरी मां से जब भी कुछ मांगता हूं, तो बिल्कुल यही सीन होता है." दूसरे यूजर ने लिखा, "जिस अंदाज में उसने 'मज़ा आएगा' कहा, वो तो दिल जीत लेने वाला था." एक और यूजर ने मजेदार कमेंट किया, "यार, ओवरथिंकिंग छोड़ो और बस बोल दो- 'मज़ा आएगा." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- "क्या खाना खाना खाना खाना' इस बच्ची ने पूरे मूड का हाल बयां कर दिया." इस क्यूट वीडियो को देखकर साफ है कि लोग इस बच्ची की मासूमियत और उसकी प्यारी बातों से खुद को जोड़ पा रहे हैं. आखिर, कभी-कभी खुश रहने के लिए बस एक Kinder Joy की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: