विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2024

लंबे बालों को झटका दे देकर क्यूट सी बच्ची ने किया ऐसा डांस, आ जाएगी नोरा फतेही की याद

बच्ची का क्यूट डांस देखकर आप भी उस वीडियो को पॉज करना या स्किप करना भूल जाएंगे. हो सकता है कि उस प्यारी सी बच्ची के वीडियो को आप बार-बार लूप में लगाकर भी देखें और तारीफ करते रह जाएं.

लंबे बालों को झटका दे देकर क्यूट सी बच्ची ने किया ऐसा डांस, आ जाएगी नोरा फतेही की याद
बच्ची का क्यूट वीडियो हो रहा वायरल.

बॉलीवुड में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो एक्स्प्रेशन से दिल जीत लेती हैं. अपनी अदाओं और अपनी लंबी घनी जुल्फों को लहराकर फैन्स का दिल जीत लेती हैं. ऐसी एक्ट्रेस की अदाओं पर भारी हैं एक क्यूट सी बच्ची की प्यारी सी अदाएं, जो अक्सर वो अपने डांस वीडियो में दिखाकर धड़ाधड़ हिट्स बटोर लेती है. इस बच्ची का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची का क्यूट डांस देखकर आप भी उस वीडियो को पॉज करना या स्किप करना भूल जाएंगे. हो सकता है कि उस प्यारी सी बच्ची के वीडियो को आप बार-बार लूप में लगाकर भी देखें और तारीफ करते रह जाएं.

लाल क्रॉप टॉप में किया डांस

ये बच्ची है एडोरेबल आनया. जैसा काउंट का नाम है बच्ची वाकई वैसी ही है. तीन या चार साल की उम्र की ये बच्ची वाकई इतनी प्यारी है कि आप भी कहेंगे ये एडोरेबल डार्लिंग ही है. इस बच्ची का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर कुछ ही दिन पहले अपलोड हुआ है, जिसमें वो नोरा फतेही के गाने पर डांस कर रही है. बच्ची रेड क्रॉप टॉप और ग्रीन धोती स्टाइल लोअर में दिख रही है. अपने लंबे बालों को उसने खुला रखा है. डांस में तो वो बहुत प्यारे एक्सप्रेशन दे ही रही है, लेकिन असल स्टेप तब देखने लायक होता है जब वो अपने लंबे बालों को भी अपनी कमर के साथ ही लहराती है. इस स्टेप के साथ बच्ची की क्यूट स्माइल दिल जीतने वाली है.

यहां देखें वीडियो

ये है हेयर डांस

इस क्यूट वीडियो को सिर्फ चार दिन में ही एक लाख से कहां ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा कि, 'ये हेयर डांस है.' एक फैन ने लिखा कि, 'बच्ची क्या गजब तरीक से डांस करती हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये डांस नोरा फतेही को जरूर देखना चाहिए.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने ये सलाह भी दी है कि बच्चों को उनकी एज के हिसाब से डांस से सॉन्ग देखकर डांस करवाना चाहिए.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com