विज्ञापन

बच्ची के बर्थडे केक से हुई नोटों की बारिश, देखकर फटी रह जाएंगी आंखे, यूजर्स बोले- जब मिडिल क्लास के पास पैसा आ जाए...

हम आपको आज ऐसे ही एक वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें केक कटिंग सेलिब्रेशन से पहले ही केक में से नोटों की बारिश होने लगती है.

बच्ची के बर्थडे केक से हुई नोटों की बारिश, देखकर फटी रह जाएंगी आंखे, यूजर्स बोले- जब मिडिल क्लास के पास पैसा आ जाए...
केक से हुई नोटों की बारिश, वायरल Video देखकर फटी रह जाएंगी आंखे

बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) तो आपने कई तरह के देखे होंगे पर आजकल बर्थडे केक के लिए लोग अलग-अलग थीम पर केक बनवाते हैं और बनवाए भी क्यों न आखिर केक किसी खास मौके पर ही तो काटा जाता है. पर क्या आपने कभी ऐसा सेलिब्रेशन देखा है जिसमें केक कटिंग सेलिब्रेशन से पहले ही उसमें से नोटों की बारिश हो रही हो. जी हां, हम आपको आज ऐसे ही एक वायरल वीडियो (Viral Video) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें केक कटिंग सेलिब्रेशन से पहले ही केक में से नोटों की बारिश होने लगती है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

केक से हुई नोटों की बारिश (MONEY MACHINE CAKE VIRAL VIDEO)

वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची का जन्मदिन है जिसके लिए उसके परिवार ने दो तरीके के शानदार केक मंगवाए हैं. एक केक कई लेयर में दिख रहा होता है तो दूसरा केक सिर्फ सिंगल ही होता है. सिंगल केक को काटने से पहले बच्ची के पिता केक से जुड़े एक रिमोट की बटन को दबाते हैं. रिमोट की बटन दबाते ही केक से सौ-सौ रूपए की नोट निकलने लगती है. जिसे देखकर वहां खड़े लोग दंग रह जाते हैं. इस करिशमाई केक को देखकर वहां खड़ी भीड़ तेज-तेज हूटिंग करने लगती है.

देखें Video:
 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए अजब-गजब रिएक्शन (Social media Reaction)

सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो gopal_cake_shop नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक करीब 6 लाख 30 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई इतना पैसा क्यों उड़ा रहे हो, ज्यादा है तो गरीबों को दे दो. तो वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि इतना पैसा तो अंबानी के पास भी नहीं है. एक और यूजर ने कहा कि भाई ज्यादा हो तो मुझे भेज दो.

ये भी पढ़ें: चाय छानने के लिए नहीं थी छन्नी, शख्स ने किया ऐसा गजब जुगाड़, देख दंग रह गए लोग, बोले- चचा ने तो कमाल ही कर दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com