
अखिलेश चांदोरकर (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नागपुर का अखिलेश चांदोरकर विलक्षण प्रतिभाशाली
यूके की संस्था मेंसा की परीक्षा में मिला चौंकाने वाला परिणाम
आईक्यू टेस्ट में मिला 160 का स्कोर
स्कॉटलैंड में दिया था टेस्ट
यह बौद्धिक स्तर अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग्स जैसा है। अपने परिवार के साथ स्कॉटलैंड में छुट्टियां बिताने गए अखिलेश ने यह टेस्ट दिया था। दो माह बाद जब घर पर स्कोर आया तो परिवार खुशी से झूम उठा। इस उपलब्धि के बाद अखिलेश ने कहा " जब खत आया तब मैं घर पर नहीं था। वापस लौटने पर मम्मी-पापा ने जब यह बताया तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि मेरा स्कोर 160 है। लेकिन जब चिट्ठी दिखाई तो मैं बहुत खुश हुआ।''
पालने में ही दिखने लगे थे 'पूत के पांव'
ऑक्सफॉर्ड में 1946 में गठित संस्था मेंसा दुनिया भर में विलक्षण बौद्धिक स्तर के सिर्फ 2 फीसदी लोगों को शामिल करती है। संस्था को रोलेंड बैरिल और डॉ लैंस वेयर ने बनाया था। अखिलेश के पिता का कहना है कि उनके पूत के पांव पालने में ही दिखने लगे थे। उनके पिता ऋत्विक ने कहा "बचपन मैं ही वह कोई भी पैम्फलेट या किताब पढ़ने लगता था। खाली वक्त में भी वह सिर्फ पढ़ता था। पहले मुझे लगता था कि वह सिर्फ दिखाने के लिए पढ़ता है लेकिन बाद में हमने देखा कि वह न सिर्फ पढ़ता है बल्कि उसे बहुत सारी चीजें याद भी रहती हैं।"
हैरी पॉटर का फैन अखिलेश फिलहाल ब्लैक होल थ्योरी पर काम कर रहा है। वह बड़ा होकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नागपुर, अखिलेश चांदोरकर, आईक्यू 160, आइंस्टीन, स्टीफन हॉकिंग्स, Nagpur, Akhilesh Chandorkar, IQ 160, Einstein, Hawking, Maharashtra