
अगर धैर्य से काम लेना आता हो तो किसी भी मुश्किल परिस्थिति को आसानी से पार किया जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल ताजा वीडियो में दिख रहे 4-5 साल का बच्चा इस बात का जीता-जागता उदाहरण है. वायरल वीडियो में एक 4 से 5 साल का बच्चा बिस्तर पर लेटी अपनी छोटी बहन के साथ खेलता दिखाई देता है कि, तभी अचानक से कपबर्ड में लटक रहे कपड़ों में आग लग जाती है, लेकिन घबराने के बजाए वीडियो में नजर आ रहा छोटा लड़का कुछ ऐसा करता है कि हर कोई वीडियो देखने के बाद दंग है और बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे.
नन्हें हीरो ने दिखाई सूझबूझ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन दिनों एक छोटे लड़के की सूझबूझ का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, यह छोटा बच्चा बिस्तर पर लेटी अपनी छोटी बहन के साथ खेल रहा होता है कि, तभी अचानक से कमरे में आग लग जाती है. बेड के बगल में लगे कपबर्ड में लटक रहे कपड़ों में अचानक आग लग जाती है जिसके बाद बच्चा रोने या चिल्लाने की जगह शांत होकर पूरी समझदारी के साथ काम लेता है. वीडियो में नजर आ रहा छोटा लड़का दौड़ कर कमरे से बाहर जाता है और फायर एक्सटिंग्यूशर ले आता है. कुछ ही सेकेंड्स में लड़का फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग पर काबू पाने में कामयाब हो जाता है.
त्वरित सोच से जीवन बचता है!
— अमीर चतुर्वेदी (@CopSanuOfficial) May 28, 2025
इस आँख खोल देने वाले वीडियो में, एक छोटा लड़का अपनी छोटी बहन के साथ बिस्तर पर खेलता हुआ दिखाई देता है, तभी अचानक आग लग जाती है। घबराए बिना, वह जल्दी से आग बुझाने वाला यंत्र उठाता है और आग को फैलने से पहले ही बुझा देता है। उसकी शांति और सूझबूझ ने एक… pic.twitter.com/1OE9Zo66q8
एक्स पर वीडियो वायरल
घबराने के बजाए सूझबूझ के साथ एक बड़े हादसे को रोक पाने में छोटे से बच्चे को सक्षम देखना हर किसी को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे के शांत चित्त और समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्स पर छोटे बच्चे के इस वीडियो को यूजर्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अब तक 38 हजार से ज्यादा लोग यह वीडियो देख चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करत बच्चे की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "वाकई अद्भुत! सैल्यूट है इस बच्चे की सोच और सूझबूझ को." दूसरे यूजर ने लिखा, "वाकई निडर साहसी बालक, सराहनीय कार्य."
ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं