विज्ञापन

नन्हे फायर फाइटर ने सूझबूझ से बचाई छोटी बहन की जान, साहस से भरे नन्हे हीरो का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में एक 4 से 5 साल का बच्चा बिस्तर पर लेटी अपनी छोटी बहन के साथ खेलता रहता है कि तभी अचानक से कपबर्ड में लटक रहे कपड़ों में आग लग जाती है, लेकिन घबराने के बजाए वीडियो में नजर आ रहा छोटा लड़का कुछ ऐसा करता है कि हर कोई वीडियो देखने के बाद दंग है.

नन्हे फायर फाइटर ने सूझबूझ से बचाई छोटी बहन की जान, साहस से भरे नन्हे हीरो का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
नन्हे बच्चे ने दिखाई ऐसी सूझबूझ, आग पर अकेले पा लिया काबू

अगर धैर्य से काम लेना आता हो तो किसी भी मुश्किल परिस्थिति को आसानी से पार किया जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल ताजा वीडियो में दिख रहे 4-5 साल का बच्चा इस बात का जीता-जागता उदाहरण है. वायरल वीडियो में एक 4 से 5 साल का बच्चा बिस्तर पर लेटी अपनी छोटी बहन के साथ खेलता दिखाई देता है कि, तभी अचानक से कपबर्ड में लटक रहे कपड़ों में आग लग जाती है, लेकिन घबराने के बजाए वीडियो में नजर आ रहा छोटा लड़का कुछ ऐसा करता है कि हर कोई वीडियो देखने के बाद दंग है और बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे.

नन्हें हीरो ने दिखाई सूझबूझ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन दिनों एक छोटे लड़के की सूझबूझ का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, यह छोटा बच्चा बिस्तर पर लेटी अपनी छोटी बहन के साथ खेल रहा होता है कि, तभी अचानक से कमरे में आग लग जाती है. बेड के बगल में लगे कपबर्ड में लटक रहे कपड़ों में अचानक आग लग जाती है जिसके बाद बच्चा रोने या चिल्लाने की जगह शांत होकर पूरी समझदारी के साथ काम लेता है. वीडियो में नजर आ रहा छोटा लड़का दौड़ कर कमरे से बाहर जाता है और फायर एक्सटिंग्यूशर ले आता है. कुछ ही सेकेंड्स में लड़का फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग पर काबू पाने में कामयाब हो जाता है.

एक्स पर वीडियो वायरल

घबराने के बजाए सूझबूझ के साथ एक बड़े हादसे को रोक पाने में छोटे से बच्चे को सक्षम देखना हर किसी को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे के शांत चित्त और समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्स पर छोटे बच्चे के इस वीडियो को यूजर्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अब तक 38 हजार से ज्यादा लोग यह वीडियो देख चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करत बच्चे की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "वाकई अद्भुत! सैल्यूट है इस बच्चे की सोच और सूझबूझ को." दूसरे यूजर ने लिखा, "वाकई निडर साहसी बालक, सराहनीय कार्य."

ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com