सोशल मीडिया पर अक्सर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते और गाड़ी पर स्टंट करते लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार तो लोग स्टंट करने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं. यहां तक कि अब बच्चे भी वायरल होने के चक्कर में बाइक पर स्टंट करते हुए आपने वीडियो बनाने लगे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एख बच्चा अपनी दादी को पीछे बैठाकर तूफानी रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपन दादी को पीछे की सीट पर बैठाकर तेज़ रफ्तार में सड़क पर बाइक दौड़ा रहा है. बच्चे की स्पीड देखकर ऐसा लग रहा है मानो तूफान आ रहा हो. और दादी भी कैसे बीछे बेखौफ बैठी हैं. देखकर लग रहा है कि दादी की ज़रा भी डर नहीं लग रहा है. बच्चा इतना छोटा है कि उसके पैर भी नीचे तक ठीक से नहीं पहुंचते होंगे.
देखें Video:
यूँहीं नहीं जाती सड़क हादसों में मासूम जान,#परवरिश में बड़ी गलतियां, "बड़ों" ने की हैं,
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 26, 2022
सड़क सुरक्षा में लापरवाही, आदतन सिखाई,
जहाँ रोकना-टोकना था, वहीं ढिलाई की है. pic.twitter.com/s7kYyeohL5
अब ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को देखकर हैरान हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- यूँहीं नहीं जाती सड़क हादसों में मासूम जान, परवरिश में बड़ी गलतियां, "बड़ों" ने की हैं, सड़क सुरक्षा में लापरवाही, आदतन सिखाई, जहाँ रोकना-टोकना था, वहीं ढिलाई की है.
इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके जरूर बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं