बहुत से लोग इस बात से सहमत होंगे जब हम कहते हैं कि हमारे हाउस हेल्प किसी हीरो से कम नहीं हैं और अब एक छोटे लड़के की अपने परिवार की कुक के प्रति दयालुता के कार्य ने लोगों का दिल जीत लिया है.
कहानी अंकित नाम के एक छोटे लड़के के बारे में है जो वीकेंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में 7,000 रुपये जीतने में कामयाब रहा. लेकिन मिठाइयों और खिलौनों पर खर्च करने के बजाय, उसने अपनी कमाई से कुछ अलग करने का फैसला किया. अपनी पुरस्कार राशि के 2,000 रुपये से उन्होंने परिवार की कुक सरोजा के लिए एक मोबाइल फोन खरीदा, जिसने बचपन से ही उनका पालन-पोषण किया था. इस पल को अंकित के पिता वी. बालाजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है.
Ankit has so far earned 7K by playing weekend tournaments. And today he got our Cook Saroja a mobile phone for 2K from his winnings. She has been taking care of him from when he was 6 Months. As parents @meerabalaji3107 and I can't be more happier. pic.twitter.com/8tVeWdxyRh
— V. Balaji (@cricketbalaji1) December 13, 2023
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, बालाजी ने लिखा, "अंकित ने अब तक वीकेंड टूर्नामेंट खेलकर 7K कमाए हैं. और आज उसने अपनी जीत से हमारी कुक सरोजा को 2K में एक मोबाइल फोन दिया. जब वह 6 महीने का था तब से वह उसकी देखभाल कर रही है." माता-पिता के रूप में @meerabalaji3107 और मैं इससे अधिक खुश नहीं हो सकते.''
जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, अंकित की परिपक्वता और अनुकरणीय पालन-पोषण की तीरफों के लिए ढेरों कमेंट आने लगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं