विज्ञापन
This Article is From May 21, 2023

शेरों ने मिलकर विल्डबीस्ट पर कर दिया हमला, पटककर ऐसे दबोचा, देखते ही रुक गईं सफारी गाड़ियां और फिर...

वीडियो में दो शेरों को एक विल्डबीस्ट का शिकार करते हुए दिखाया गया है, जिसके आसपास पर्यटक वाहन खड़े हैं.

शेरों ने मिलकर विल्डबीस्ट पर कर दिया हमला, पटककर ऐसे दबोचा, देखते ही रुक गईं सफारी गाड़ियां और फिर...
शेरों ने मिलकर विल्डबीस्ट पर कर दिया हमला

जंगली जानवरों (wild animals) के बीच लड़ाई के वीडियो हमेशा देखने के लिए आकर्षक होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में दो शेरों को एक विल्डबीस्ट का शिकार करते हुए दिखाया गया है, जिसके आसपास पर्यटक वाहन खड़े हैं.

वीडियो मूल रूप से कुछ साल पहले पोस्ट किया गया था. हालांकि, हाल ही में ट्विटर पर दोबारा शेयर किए जाने के बाद इसने फिर से लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो की शुरुआत में एक शेर (Lions) और विल्डबीस्ट (wildebeest) एक दूसरे के सामने खड़े दिखाई देते हैं. कुछ ही पलों में शेर जानवर को मारने के लिए आगे बढ़ते हैं.

देखें Video:

वीडियो को 15 मई को पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से, इस क्लिप को 7.6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. साथ ही इस शेयर को ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं. इस घटना ने कुछ लोगों को हैरान कर दिया.

एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, "वे एक साथ इतनी अच्छी तरह से काम करते हैं," दूसरे ने लिखा, "व्हाट अ मूमेंट, क्लोज किल," तीसरे ने लिखा, "गाड़ियों को वहां से जाने की जरूरत है."
 

पीएम के 'मन की बात' से प्रेरित होकर यूपी के शख्स ने जुटाए 1,100 रेडियो सेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: