ऐसा कहा जाता है कि जंगल के राजा शेर से ज्यादा खतरनाक होती है शेरनी. अगर वो अपने बच्चों के साथ हो तो बड़े से बड़े जानवर का मुकाबला अकेले ही कर लेती है और कोई भी उसे हरा नहीं सकता. वैसे देखा जाए तो शेरनी ही एक शेर को बड़ा करती है पालती है जो आगे चलकर जंगल का राजा बनता है.
शेरनी की दहाड़ का वीडियो शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी ने बताया है कि शेरों की दहाड़ के पीछे कई सारी बातें होती हैं. वैसे एक शेरनी की दहाड़ (Lioness roar video) कैसे पूरे जंगल को शांत कर देती है और वहां सिर्फ और सिर्फ उसकी दहाड़ सुनाई देती है यह आपको वीडियो देखकर ही पता चलेगा.
देखें Video:
An evening filled with Queen's reverberating roar. Experienced Lion trackers says that the number of roars tells a lot about the behaviour and health of that animal.@CCF_Wildlife @Saket_Badola @surenmehra @AnkitKumar_IFS @aditiraval @GujForestDept @mpparimal pic.twitter.com/3bFNSCd1U8
— Dr. Anshuman Sharma, IFS (@forestwala) February 6, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि दहाड़ने की संख्या बताती है कि शेर का व्यवहार कैसा है और उसकी सेहत कैसी है. वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि शेरनी, शेर से कम दहाड़ती है. यहां तक कि जब लोगों ने इस वीडियो को देखा तो उन्हें भी यह वीडियो काफी पसंद आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं