विज्ञापन

बाघ से लिपट-लिपट कर मस्ती करता दिखा शेर, खतरनाक जानवरों के बीच ऐसा प्यार देख लोग हैरान, बताया- सबसे खूबसूरत Video

बाघ और शेर का एक वीडियो एक्स पर वायरल होने के बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई है. वीडियो में दोनों बड़ी बिल्लियां एक-दूसरे के करीब लेटे हुए, शांत और स्नेही पल बिता रहे हैं.

बाघ से लिपट-लिपट कर मस्ती करता दिखा शेर, खतरनाक जानवरों के बीच ऐसा प्यार देख लोग हैरान, बताया- सबसे खूबसूरत Video
बाघ से लिपट-लिपट कर मस्ती करता दिखा शेर

आमतौर पर बाघ और शेर का हमें खतरनाक रूप ही देखने को मिलता है, लेकिन इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है और लोगों का दिल भी जीत लिया है. बाघ और शेर का एक वीडियो एक्स पर वायरल होने के बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई है. वीडियो में दोनों बड़ी बिल्लियां एक-दूसरे के करीब लेटे हुए, शांत और स्नेही पल बिता रहे हैं.

दो खतरनाक जानवरों के इस प्यारे वीडियो ने ऑनलाइन लोगों के दिलों को छू लिया है, खासकर इसलिए क्योंकि बाघ और शेरों का व्यक्तित्व बहुत अलग होता है. बाघ आमतौर पर अकेले रहना पसंद करते हैं और एक बड़े निजी स्थान का आनंद लेते हैं. दूसरी ओर, शेर सामाजिक प्राणी होते हैं जो समूहों में रहते हैं.

यह वायरल वीडियो @AMAZlNGNATURE द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, "बाघ एकांतप्रिय प्राणी होते हैं; उन्हें विशाल निजी स्थान पसंद होता है. शेर मिलनसार और सामाजिक प्राणी होते हैं." वीडियो में बाघ शांत और निश्चिंत दिख रहा है, उसे शेर के उस पर झुके होने से कोई परेशानी नहीं है. इस अनोखे बंधन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है.

देखें Video:

यह वीडियो 22 जुलाई 2025 को शेयर किया गया था और इसे 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढेरों कमेंट्स भी मिले हैं. यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया, और कई एक्स यूज़र्स ने इसे दिल को छू लेने वाला और जादुई बताया. कुछ ने इस पल को दुर्लभ और खूबसूरत बताया. एक यूज़र ने लिखा, "मुझे लगा कि ये दोनों दुश्मन हैं. या ये दोनों पालतू हैं?"

एक दूसरे यूज़र ने कमंट किया, "दिलचस्प विरोधाभास! बाघ वाकई एकांतप्रिय और क्षेत्रीय होते हैं, जबकि शेर सामाजिक होते हैं और झुंड में रहते हैं. हर प्रजाति का अपना अनूठा व्यक्तित्व और सामाजिक संरचना होती है!" तीसरे यूज़र ने कहा, "यह अब तक का सबसे खूबसूरत वीडियो है." एक ने लिखा, "वे शायद बचपन से ही एक-दूसरे को जानते होंगे."

बाघ और शेर के बीच इस दुर्लभ आलिंगन ने दुनिया भर के लोगों को भावुक कर दिया है. यह सिर्फ़ दो जानवरों के बीच का एक प्यारा सा पल नहीं है; यह याद दिलाता है कि जानवर भी शांति और दयालुता दिखा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: विदेशी टूरिस्ट की स्कूटी से बंदरों की गैंग ने चुराया खाने का सामान, Video देख लोगों ने लिए मज़े, बोले- ये इंडिया है ब्रो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com