विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2019

आर्मी अफसर आए सामने तो कुत्ते ने तुरंत मारा सैल्यूट, फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें खूबसूरत Photo

चिनार कॉर्प्स के कमांडर केजेएस ढिल्लन ने लिखा, "आरवीसी डे वाले दिन इस नन्हे सिपाही को सलाम करता हूं जिसने कई मौकों पर कई लोगों के जीवन की रक्षा की है."

आर्मी अफसर आए सामने तो कुत्ते ने तुरंत मारा सैल्यूट, फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें खूबसूरत Photo
14 दिसंबर को शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 2400 लोगों ने पसंद किया है.
नई दिल्ली:

इंटरनेट यूजर्स के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. चिनार कॉर्प्स के कमांडर केजेएस ढिल्लन (Commander of Chinar Corps KJS Dhillon) की आर्मी के कुत्ते को सलाम करती हुई तस्वीर पर सबका ध्यान टिका हुआ है. लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लन ने खुद ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह सेना का एक शीर्ष अफसर सेना के एक सदस्य को सलाम कर रहा है.   

वैसे तो सैन्य बलों में सेवा देने वाले कुत्तों की बहुत सी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जाती हैं पर इस तस्वीर में एक खास संदेश है. तस्वीर में सेना के एक सदस्य द्वारा दूसरे सदस्य का सम्मान करने के संदेश को बहुत पसंद किया जा रहा है. लेफ्टिनेंट ढिल्लन अपने दोनों घुटनों पर बैठ कुत्ते को सलाम करते हैं. इस तस्वीर के बारे में सैन्य अधिकारियों का कहना है कि ये तस्वीर अमरननाथ यात्रा के पहले दिन 1 जुलाई 2019 को ली गई थी.

सैन्य अधिकारियों के मुताबिक ढिल्लन जैसे ही गुफा में दर्शन के लिए जा रहे थे, गुफा से 50 मीटर की दूरी पर कुत्ता अपनी ड्यूटी दे रहा था. जैसे ही कमांडर वहां पहुंचे कुत्ते ने उनको सलाम किया. बता दें कि भारतीय सेना कि परंपरा के अुनसार जूनियर द्वारा सलाम किए जाने के बाद सीनियर सैल्यूट का जवाब सैल्यूट से देते हैं.  इसलिए कमांडर ढिल्लन ने भी कुत्ते को सलाम कर जवाब दिया.

यह भी पढ़ें- CISF ने धूमधाम से किया अपने कुत्तों को रिटायर, बोले- 'जन्म कुत्ते का, लेकिन फौजी बनकर...'

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुत्ता भी लेफ्टिनेंट को सलाम करने की मुद्रा में खड़ा है.इस तस्वीर को शेयर करते हुए ढिल्लन ने लिखा, "आरवीसी डे वाले दिन इस नन्हे सिपाही को सलाम करता हूं जिसने कई मौकों पर कई लोगों के जीवन की रक्षा की है." 14 दिसंबर को शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 2400 लोगों ने पसंद किया है. तस्वीर पर लोगों ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि ये दिखाता है कि सेना में सब एक समान हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com