विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

तेंदुए ने पहले किया शिकार, फिर भारी-भरकम जानवर को जबड़े से उठाकर पेड़ पर चढ़ गया, ताकत देख हैरान हो रहे लोग

ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- जबड़े की ताकत का जवाब नहीं है.

तेंदुए ने पहले किया शिकार, फिर भारी-भरकम जानवर को जबड़े से उठाकर पेड़ पर चढ़ गया, ताकत देख हैरान हो रहे लोग
तेंदुए ने पहले किया शिकार, फिर भारी-भरकम जानवर को जबड़े से उठाकर पेड़ पर चढ़ गया

तेंदुआ (Leopard) बेहद खतरनाक जानवर है और शिकार को बखूबी अंजाम देता है. वो अपने शिकार को मारने के बाद किसी ऐसी जगह पर ले जाकर खाता है, जहां किसी दूसरे जानवर की पहुंच न हो और वो आराम से अपना भोजन कर सके. वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. वीडियो में जिस तरह से उसे एक भारी भरकम जानवर को जबड़े से उठाकर पेड़ पर चढ़ते दिखाया गया है. वो नज़ारा देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब तेंदुए का कोई ऐसा वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार ऐसे नज़ारे देखे जा चुके हैं. 

ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- जबड़े की ताकत का जवाब नहीं है. 29 सेकंड की इस क्लिप में तेंदुए की ताकत देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ भारी भरकम शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ रहा है. उसने शिकार को अपने जबड़े में पूरी ताकत से दबा रखा है, जानवर लटका हुआ है और वो बड़े आराम से जानवर को लेकर पेड़ चढ़ रहा है. आगे आप देखेंगे कि तेंदुआ पेड़ पर ऊपर की पहुंचते ही शिकार को पेड़ पर टिका देता है और खुद रुक जाता है.

देखें Video:

इस वीडियो में तेंदुए के जबड़े की ताकत देख लोग हैरत में पड़ गए हैं. वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जबड़े की जबरदस्त ताकत ने तो प्रभावित कर दिया. दूसरे ने लिखा- तेंदुए अद्भुत होते हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com