
सोशल मीडिया (Social Media) पर तेलंगाना (Telangana) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक तेंदुआ खेत में आ गया था, जब टीम उसे पकड़ने गई तो लोगों के हाथों में लाठियां देखकर वो गुस्सा गया और शख्स पर हमला कर (Leopard Attack On Man) दिया. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में लोग तेंदुए को पकड़ने के लिए पहुंचे थे. तेंदुए ने जैसे ही लोगों के हाथ में लाठियां देखी तो वो गुस्सा गया और उनके अटैक करने से पहले ही आक्रामक हो गया. वो दौड़ते हुए उनकी तरफ आया तो सभी बचने के लिए जीप के अंदर जाने लगे. तेंदुए ने हवा में उछलकर एक शख्स पर अटैक कर दिया. उस वक्त वन विभाग के कई लोग वहां मौजूद थे. ऐसे में वो शख्स बच निकला. 7 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सुशांत नंदा ने बताया कि बाद में तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई है. सुशांत नंदा ने 28 मई की शाम को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तेलंगाना में टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए हाथ में लाठी लेकर पहुंची और ऐसा कम से कम हो सकता था...'
देखें Video:
A team goes to a farm in Telengana with lathis to take care of the leopard.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 28, 2020
And this was the least that could happen..... pic.twitter.com/HfA5F162GY
इस वीडियो के अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Thin line between being brave and being foolish, hope no one got seriously injured
— Radhesh Naik (@NaikRadhesh) May 28, 2020
Let them know how to respect animals
— VIJAYA SREE N (@LEOVSN) May 28, 2020
Animals are born to be free.
— Arpita Kar (@ArpitaKar25) May 28, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं