विज्ञापन
This Article is From May 29, 2020

तेंदुए को डंडे से पीटने के लिए खेत में घुसा शख्स तो जानवर ने हवा में उछलकर किया Attack और फिर... देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर तेलंगाना (Telangana) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक तेंदुआ खेत में आ गया था, जब टीम उसे पकड़ने गई तो लोगों के हाथों में लाठियां देखकर वो गुस्सा गया और शख्स पर हमला कर (Leopard Attack On Man) दिया.

तेंदुए को डंडे से पीटने के लिए खेत में घुसा शख्स तो जानवर ने हवा में उछलकर किया Attack और फिर... देखें Video
तेंदुए पर उठाया डंडा तो हवा में उड़कर ऐसे किया Attack और फिर... देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर तेलंगाना (Telangana) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक तेंदुआ खेत में आ गया था, जब टीम उसे पकड़ने गई तो लोगों के हाथों में लाठियां देखकर वो गुस्सा गया और शख्स पर हमला कर (Leopard Attack On Man) दिया. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में लोग तेंदुए को पकड़ने के लिए पहुंचे थे. तेंदुए ने जैसे ही लोगों के हाथ में लाठियां देखी तो वो गुस्सा गया और उनके अटैक करने से पहले ही आक्रामक हो गया. वो दौड़ते हुए उनकी तरफ आया तो सभी बचने के लिए जीप के अंदर जाने लगे. तेंदुए ने हवा में उछलकर एक शख्स पर अटैक कर दिया. उस वक्त वन विभाग के कई लोग वहां मौजूद थे. ऐसे में वो शख्स बच निकला. 7 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

सुशांत नंदा ने बताया कि बाद में तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई है. सुशांत नंदा ने 28 मई की शाम को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तेलंगाना में टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए हाथ में लाठी लेकर पहुंची और ऐसा कम से कम हो सकता था...'

देखें Video:

इस वीडियो के अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: