
'एवा' और 'बार्नी' साथ में टी.वी देखते हुए.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लंदन के एक बगीचे में मिली थी 'एवा'
लैब्रडॉर डॉग एवा का खूब ख्याल रखता है
दोनों साथ में खेलते हैं और टीवी भी देखते हैं
यह भी पढ़ें: टाइगर के इन बच्चों ने क्या क्या न झेला, ये Viral Video देख लेंगे तो आपकी आंखें भर आएंगी
पांच सप्ताह पुरानी एवा कुछ दिन पहले ही लंदन के बगीचे में पड़ी मिली, जिसके बाद ब्रिटिश पशु आश्रय में एवा की मुलाकात उसके प्यारे दोस्त बार्नी से हुई. यह मनमोहक जोड़ी पशु चिकित्सा केंद्र ‘बैटरसी’ में खूब इंज्वॉय कर रही है. यह दोनों एक दूसरे को खूब प्यार करते है, खेलते हैं और साथ में टीवी देखते है. तीन साल का लेब्राडॉर डॉग अपनी नई दोस्त का खूब ख्याल रखता है. वह सुरक्षा के लिए उसकी हर कदम पर नजर भी रखता है.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों को उम्मीद, 2029 तक रोबोट इंसानों ज्यादा हो जाएगा बुद्धिमान
एवा अब बार्नी की आदत बन चुकी है, इसलिए वह हर सुबह उसको देखने के लिए बैटरसी आने का इंतजार नहीं कर सकता. यह एवा के लिए भी बहुत अच्छा है, क्योंकि उसके पास मां, भाई या बहन नहीं हैं, इसलिए बार्नी उसका सबसे अच्छा और पसंदीदा दोस्त बन गया है. इस संबंध में हेड नर्स राहेल अबदी ने कहा, “वह "उन्हें बहुत खुशी है कि वे एक साथ खुश हैं और पता है कि उनका सबसे कठिन दिन उनके पीछे छूट गया है."
सौभाग्य से, एवा को हमेशा के लिए एक घर मिल गया, जब वह पुरानी हो जाएगी को यह इसके उपर होगा कि वह घर छोड़ना चाहती है कि नहीं. वहीं, बार्नी को बैटरसी टीम के एक सदस्य ने ही अनाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं