कॉलेज के दिनों की यादें सबसे खूबसूरत यादों में से एक होती हैं, चाहे वो आम हो या फिर कोई खास, हर इंसान इन सुनहरे दिनों को याद कर मुस्कुरा ही देता है. ये दिन हमेशा जेहन में ताजा रहते हैं. कुछ ऐसी ही आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला के साथ हुआ, जब वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे में दीक्षांत समारोह को संबोधित करने पहुंचे. यहां स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए, उन्होंने अपना ‘फेवरेट IIT बॉम्बे जोक' शेयर किया.
यहां देखें वीडियो
अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘मैं अपने आईआईटी-बॉम्बे के पूर्व छात्रों के दोस्तों से सुने जाने वाले प्रसिद्ध कैंपस के जोक्स को कैसे भूल सकता हूं. मेरा फेवरेट पसंदीदा, जो मैंने सुना, वह इस तरह है- देर रात यहां परिसर में एक खोया हुआ ऑटो चालक एक पीएचडी छात्र से पूछता है , 'बाहर जाने का रास्ता? (इस परिसर से बाहर निकलने का रास्ता क्या है?)' इस पर जवाब आता है, 'चार साल से मैं भी यही ढूंढ रहा हूं'. उन्होंने कहा, ‘साफ तौर से आप सभी, जो आज स्नातक कर रहे हैं, उन्हें बाहर जाने का रास्ता खोजने में ऐसी कोई कठिनाई नहीं हुई है.'
IIT बॉम्बे ने शनिवार को अपना 60वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जिसमें बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में थे. इस मौके पर कुमार मंगलम बिड़ला की स्पीच स्टूडेंट्स के लिए इंस्पायरिंग रहा. उन्होंने कहा, ‘यह आप सभी के लिए सिर्फ एक और तारीख नहीं है, यह एक ऐसा दिन है जिसे हम मनाते हैं कि, आप कौन हैं और फ्यूचर में आप कौन हो सकते हैं इसलिए महिमा में डूबो, खुशी में खुद को डूबने दो और अद्भुत यादों को फिर से जीने दो.'
* ""वृंदावन पहुंचे DM का चश्मा ले भागा बंदर, अखिलेश यादव ने ली चुटकी, देखें Video
* 'भारी बारिश ने किया BHOPAL का हाल-बेहाल, बड़े तालाब में उफनती लहरों में डूबता नजर आया क्रूज
* "सांप को पकड़ने में माहिर था शख्स, फिर एक दिन अचानक...
देखें वीडियो- सितारों का शहर: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, जान्हवी कपूर एक साथ हुये स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं