आजकल जमाना विज्ञान का है, तकनीक का है. इनकी मदद से हम अपनी ज़िंदगी को आसान और बेहतरीन बना रहे हैं. देखा जाए तो ज़िंदगी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दस्तक दे दी है. इस तकनीक की मदद से हम वो सबकुछ कर सकते हैं, जो हम सोचते हैं. रोबोटिक दुनिया हो, 3डी मैप हो या फिर किसी भी खास क्षेत्र की तस्वीर, हम सबकुछ हासिल कर सकते हैं. अभी हाल ही में ट्विटर पर एक यूज़र ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दिल्ली और कोलकता बर्फ की चादरों में लिपटा हुआ है. दरअसल, इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार की गई है.
देखें तस्वीर
What would Delhi, both New and Old, look like during a heavy snowfall? I have always wondered. And now, AI helped me visualise it. pic.twitter.com/PO1Shtbakq
— Angshuman Choudhury (@angshuman_ch) January 4, 2023
इन तस्वीरों को Angshuman Choudhury नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- अगर बर्फबारी होती तो देश के प्रमुख शहरों की स्थिति कुछ ऐसी होती. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये सभी तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार की गई हैं.
देखें तस्वीर
Kolkata, snowed in... pic.twitter.com/NL3IpkIFUX
— Angshuman Choudhury (@angshuman_ch) January 4, 2023
Angshuman Choudhury ने दिल्ली, पुरानी दिल्ली के अलावा कोलकता की तस्वीरों को भी विकसित किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कोलकता में ट्राम मौजूद है, ऐसा लग रहा है, जैसे लंदन की तस्वीर है. अभी हाल ही में इन्होंने कई आर्टिफिशियल तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, इन्होंने सभी राज्यों के लोगों की तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं