
सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में देश का बड़ा बैंकिंग घोटाला हुआ है. यह घोटाला करीब 11500 करोड़ का है.
नई दिल्ली:
सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में देश का बड़ा बैंकिंग घोटाला हुआ है. यह घोटाला करीब 11500 करोड़ का है. इस घोटाले में कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है. 48 वर्षीय नीरव मोदी मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. नीरव बड़े डायमंड कारोबारी हैं. नीरव मोदी बैंक को चिट्ठी लिखकर पैसे चुकाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उनकी फ़ायरस्टार डायमंड कंपनी की कुल कीमत 6,435 करोड़ है और वह उससे बैंक का पैसा चुका देंगे. आइए जानते हैं कौन हैं नीरव मोदी...
PNB में हुआ 11500 करोड़ का देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला, 10 बातें
दो डायमंड कंपनियों के मालिक
नीरव मोदी दो बड़ी डायमंड कंपनियों के मालिक हैं. एक का नाम फायरस्टार डायमंड कंपनी है और दूसरी नीरव मोदी डायमंड कंपनी है. उनके देश-विदेश में कई बड़े स्टोर हैं. उनकी कंपनी अरबों का कारोबार करती है. यही नहीं 2017 में फ़ोर्ब्स की लिस्ट में 84वें सबसे अमीर भारतीय हैं.
PNB घोटाला: दिल्ली, मुंबई, सूरत के शो-रूम पर छापे, नीरव मोदी ने बैंक से मांगा 6 महीने का वक़्त
कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं प्रियंका चोपड़ा
पिछले साल प्रियंका चोपड़ा ब्रैंड ऐंबैसडर बनीं. यही नहीं, कई हॉलीवुड स्टार्स उनकी ज्वैलरी पहन चुकी हैं. जिसमें कैट विंसेट, डकोरा जॉन्सन जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट में हॉलीवुड एक्ट्रेस उनकी ही ज्वैलरी पहनती हैं. भारत के अलावा उनकी रूस, अर्मेनिया और दक्षिण अफ्रीका में मैुन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. जब उनका न्यू यॉर्क के मेडिसन में स्टोर खुला था तो निमरत कौर, लिसा हेडन जैसी कई मॉडल्स पहुंची थीं. नीरव के बूटिक लंदन, सिंगापुर और माकउ में भी हैं.
रवीश कुमार का ब्लॉग: पंजाब नेशनल बैंक में 11,500 करोड़ का घोटाला
VIDEO: पीएनबी में देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला
PNB में हुआ 11500 करोड़ का देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला, 10 बातें
दो डायमंड कंपनियों के मालिक
नीरव मोदी दो बड़ी डायमंड कंपनियों के मालिक हैं. एक का नाम फायरस्टार डायमंड कंपनी है और दूसरी नीरव मोदी डायमंड कंपनी है. उनके देश-विदेश में कई बड़े स्टोर हैं. उनकी कंपनी अरबों का कारोबार करती है. यही नहीं 2017 में फ़ोर्ब्स की लिस्ट में 84वें सबसे अमीर भारतीय हैं.
PNB घोटाला: दिल्ली, मुंबई, सूरत के शो-रूम पर छापे, नीरव मोदी ने बैंक से मांगा 6 महीने का वक़्त
कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं प्रियंका चोपड़ा
पिछले साल प्रियंका चोपड़ा ब्रैंड ऐंबैसडर बनीं. यही नहीं, कई हॉलीवुड स्टार्स उनकी ज्वैलरी पहन चुकी हैं. जिसमें कैट विंसेट, डकोरा जॉन्सन जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट में हॉलीवुड एक्ट्रेस उनकी ही ज्वैलरी पहनती हैं. भारत के अलावा उनकी रूस, अर्मेनिया और दक्षिण अफ्रीका में मैुन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. जब उनका न्यू यॉर्क के मेडिसन में स्टोर खुला था तो निमरत कौर, लिसा हेडन जैसी कई मॉडल्स पहुंची थीं. नीरव के बूटिक लंदन, सिंगापुर और माकउ में भी हैं.
रवीश कुमार का ब्लॉग: पंजाब नेशनल बैंक में 11,500 करोड़ का घोटाला
VIDEO: पीएनबी में देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं