‘काइट 2017’ के दौरान रिमोट से नियंत्रित होने वाली पतंगें पेश की जाएंगी

‘काइट 2017’ के दौरान रिमोट से नियंत्रित होने वाली पतंगें पेश की जाएंगी

पतंग महोत्सव

हैदराबाद:

तेलंगाना राज्य के द्वितीय अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव- ‘काइट 2017’ में ‘रिमोट से नियंत्रित पतंगें’ पेश की जाएंगी. यह पतंग उत्सव यहां 12 से 17 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा.

अगा खान एकेडमी के प्रमुख जियोफ्रे फिशर ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘परंपरागत तौर पर पतंगें मांझे से उड़ाई जाती हैं, लेकिन उड़ती पतंगों को रिमोट से नियंत्रित करना कुछ क्रांतिकारी है. रिमोट से नियंत्रित पतंग उड़ाने का मजा भारतीयों को पहली बार एक नया अनुभव देगा.’’

उन्होंने कहा कि इन पतंगों को 12 जनवरी को पीपुल्स प्लाजा में एक विशेष कार्यक्रम में रात को उड़ाया जाएगा. ये पतंगें हवा पर निर्भर नहीं होतीं, बल्कि रिचार्जेबल बैटरियों से मिली ऊर्जा से प्रोपेलर्स का उपयोग कर उड़ती हैं.

इस उत्सव में 16 देशों से प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज और देशभर से 10 भारतीय क्लबों से पतंगबाज तेलंगाना राज्य में आएंगे. तेलंगाना पर्यटन और अतुल्य भारत ने इस आयोजन के लिए अगा खान एकैडमी के साथ हाथ मिलाया है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com