विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2017

मकर संक्रांति के मौके पर सोशल मीडिया पर लगा शुभकामनाओं का तांता

मकर संक्रांति के मौके पर सोशल मीडिया पर लगा शुभकामनाओं का तांता
मकर संक्रांति के मौके पर देशभर में पतंगबाज़ी की जाती है
शनिवार को देशभर में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन खास तौर पर खिचड़ी बनाई जाती है और गुड़–तिल, रेवड़ी, गजक का आनंद भी लिया जाता है. इस मौके पर सोशल मीडिया में शुभकामनाओं की झड़ी लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर सिर्फ मकर संक्रांति की ही नहीं, पोंगल और माघ बिहू और उत्तारयण की भी बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि भारत में अलग अलग त्यौहर मनाए जा रहे हैं जो हमारी जिंदगी में खुशियां और रंग भरते हैं. यही विविधता भारत की ताकत है.

पढ़ें - मकर संक्रांति पर गंगासागर के बारे में जानकारी

पीएम मोदी के अलावा और भी कई हस्तियों ने इस मौके पर बधाई दी है.
 


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा है कि 'सूर्य देवता हमें अच्छी सेहत और खुशियों से नवाज़े.' वहीं भारतीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भी मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू की बधाई दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस मौके पर अपने विचार साझा किए.
 
makar sankranti 2017
मकर संक्रांति 2017 : अब शीशे और धातु से बने मांझे इस्तेमाल नहीं किए जा सकते

पढ़ें - इन वॉलपेपर्स से दें मकर संक्रांति की बधाइयां, सबको आएंगे पसंद

शुक्रवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मकर संक्रांति और पोंगल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, "दोनों पवित्र त्योहार फसल कटाई के मौसम से संबंधित हैं और हमारे देश की एकता को रेखांकित करते हैं.'

पढ़ें - पतंगबाजी के शौकीन क्यों नहीं कर पाएंगे 'धारदार' पतंगबाजी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की बधाई दी थी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 'लोहड़ी, मकर संक्रांति तथा पोंगल के मौके पर मैं देशवासियों तथा विदेशों में रहने वाले भारतीयों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
मकर संक्रांति के मौके पर सोशल मीडिया पर लगा शुभकामनाओं का तांता
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com