हमारे देश के लोगों में जुगाड़ से किसी भी काम को आसान बना लेने का हुनर बहुत पुराना है. कितना भी मुश्किल काम क्यों न हो लोग जुगाड़ से अपने हर काम को आसान बना लेते हैं. यहां तक कि कई बार तो नामुमकिन काम को भी लोग अपने जुगाड़ से मुमकिन कर लेते हैं. ऐसा ही कर दिखाया है कुछ बच्चों ने, जिन्होंने अपने जुगाड़ और हुनर से कबाड़ के सामान से बैंड तैयार कर डाला. आपको जानकर हैरानी हो रही होगी कि भला कबाड़ के सामान से बैंड कैसे बन सकता है, लेकिन ये सच कर दिखाया है इन छोटे बच्चों ने. सोशल मीडिया पर इन बच्चों के बैंड का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इन बच्चों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
देखें Video:
Wow! pic.twitter.com/HyfThrRueg
— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) August 16, 2021
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे टिन के खाली डब्बे और प्लास्टिक के खाली डब्बों को बजाकर धुन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को @Chopsyturvey नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कई बच्चे एक घेरा बनाकर खड़े हैं और एक छोटा बच्चा बीच में खड़ा है. चारों ओर खड़े बच्चों ने रस्सी के जरिए बंधे हुए जुगाड़ से बने संगीत यंत्र अपने गले में बांध रखें हैं.
इस दौरान बच्चे 1954 में रिलीज हुई फिल्म जागृति के आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं की धुन बजा रहे हैं. बीच में खड़ा छोटा बच्चा आर्मी बैंड की नकल करते हुए हाथ में लिए एक डंडे से कुछ करतब भी दिखा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों को बच्चों का ये जुगाड़ वाला बैंड काफी आ रहा है. लोग इन बच्चों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बीच में खड़ा जरूर एक दिन आर्मी में जाएगा. इस वीडियो को अबतक 9 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं