विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2012

'सिर ढंककर रहें महिलाएं, मोबाइल साथ न रखें'

'सिर ढंककर रहें महिलाएं, मोबाइल साथ न रखें'
बागपत: महिलाएं घर से बाहर निकलें तो सिर ढंकें और मोबाइल साथ लेकर ना जाएं। 36 बिरादरियों की पंचायत ने यह 'फरमान' जारी किया है।

बागपत में 40 साल से कम की लड़कियां अगर बाज़ार जाती हैं तो अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकतीं। असारा गांव में बैठी खाप पंचायत ने यह फ़ैसला किया है।

इस खाप में 36 बिरादरियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। खाप ने कहा है कि लड़कियां घर से बाहर निकलें तो सिर ढंककर निकलें। लड़कियां शाम ढले अपने घर से निकलें भी नहीं। पंचायत की शिकायत है कि लड़कियां बाज़ार जाने के बहाने अपने प्रेमी के साथ भाग जाती हैं। पंचायत का कहना है जो प्रेम विवाह करना चाहता है गांव छोड़कर चला जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bagpat, Diktat Against Women, Love Marriage, Khap Panchayat, पंचायत का तुगलकी फरमान, महिलाओं के खिलाफ फरमान, खाप पंचायत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com