विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2019

केरल के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने मनाया 102वां जन्मदिन, चर्च में काटा खास 'अप्पम'

उन्हें 1944 में एक पादरी के रूप में नियुक्त किया गया. 1953 में वे बिशप बन गए और 1999 में उन्हें चर्च का प्रमुख बनाया गया. 2007 में वे अपनी इच्छा से चर्च के प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो गए.

केरल के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने मनाया 102वां जन्मदिन, चर्च में काटा खास 'अप्पम'
केरल के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने मनाया 102वां जन्मदिन
पथनमथिट्टा:

केरल के थिरुवल्ला में स्थित मालाकारा मार थोमा सीरियन चर्च के सबसे वरिष्ठ और केरल के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति फिलिप मार क्राइसोस्टोम (Bishop Philipose Mar Chrysostom) ने शनिवार को अपना 102वां जन्मदिन मनाया.

पिछले साल ही बिशप को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उनका जन्म 1918 में हुआ था. क्रिसोस्टॉम हालांकि अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन वह अब भी चर्च की सेवाओं में भाग लेते हैं और चर्च के आसपास व्हील चेयर में घूमते हैं.

10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट चेक करने के सभी लिंक्स और SMS का तरीका

उन्हें 1944 में एक पादरी के रूप में नियुक्त किया गया. 1953 में वे बिशप बन गए और 1999 में उन्हें चर्च का प्रमुख बनाया गया. 2007 में वे अपनी इच्छा से चर्च के प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो गए.

शनिवार को, उनके चर्च के कई बिशप और अन्य संप्रदायों के लोगों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए क्रिसोस्टोम ने विशेष रूप से बना 'अप्पम' (चावल के आटे से बना पारंपरिक पैनकेक) काटा.

VIDEO: तबाही भूलकर फिर खड़ा होने लगा है केरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com