विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2020

केरल पुलिस ने अनूठे डांस के साथ बताया कोरोनावायरस से बचने का उपाय, 8 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

सोशल मीडिया के जरिए कोरोनावायरस से बचने के उपाय बता रहे हैं. केरल पुलिस ने भी डांस कर हाथ धोने का सही तरीका बताया. केरल पुलिस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको खूब शेयर किया जा रहा है. 

केरल पुलिस ने अनूठे डांस के साथ बताया कोरोनावायरस से बचने का उपाय, 8 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
केरल पुलिस ने अनूठे डांस के साथ बताया कोरोनावायरस से बचने का उपाय

भारत वर्तमान में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दूसरे स्टेज में है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, स्टेज-2 का अर्थ है कि अभी वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन (लोगों के बीच आपस में नहीं फैला है) नहीं हुआ है. भारत में इससे 130 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 3 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. भारत कोशिश कर रहा है कि वह कोरोना वायरस के स्टेज-3 में नहीं पहुंचे. ऐसे में लोग सोशल मीडिया के जरिए कोरोनावायरस से बचने के उपाय बता रहे हैं. केरल पुलिस ने भी डांस कर हाथ धोने का सही तरीका बताया. केरल पुलिस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको खूब शेयर किया जा रहा है. 

देखें Video:

इस वीडियो को स्टेट पुलिस मीडिया सेंटर केरल ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ''घबराने की बात नहीं; सावधानी की जरूरत है. चलो एक साथ काम करते हैं. केरल पुलिस हमारे साथ है.''इस वीडियो के अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 29 हजार लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं.

वर्तमान में 100 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित है. करीब 7,000 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है. भारतीय सेना में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. भारतीय सेना के 34 वर्षीय जवान को 2 मार्च तक छुट्टी पर भेज दिया है और उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. पहले जवान के पिता पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद मंगलवार को जवान के पॉजिटिव होने की बात सामने आई. जवान के पिता ईरान से 27 फरवरी को लौटे हैं. उसके बाद उन्हें 29 मार्च से लद्दाख हार्ट फाउंडेशन में क्वारंटाइन कर दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
केरल पुलिस ने अनूठे डांस के साथ बताया कोरोनावायरस से बचने का उपाय, 8 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com