यह ख़बर 06 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कैमरे में कैद : पुलिसवाले की बर्बर पिटाई से बेहोश हुआ प्रदर्शनकारी

खास बातें

  • वीडियो में एक पुलिस इंस्पेक्टर लगातार प्रदर्शनकारी के पेट के नीचे हमला करता हुआ दिख रहा है और दूसरे पुलिसवालों ने उसे पकड़ रखा है।
तिरुवंतपुरम:

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक प्रदर्शनकारी की सब−इंस्पेक्टर ने बुरी तरह पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में एक पुलिस इंस्पेक्टर लगातार प्रदर्शनकारी के पेट के नीचे हमला करता हुआ दिख रहा है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि दूसरे पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारी को पकड़ रखा है।

पुलिस की पिटाई की वजह से प्रदर्शनकारी बेहोश हो गया, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 4 सितंबर को एलडीएफ ने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन निकाला था। पुलिस पर आरोप है कि उसने सीएम का काफिला रोकने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी की बुरी तरह पिटाई की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं डीजीपी का कहना है कि आरोपी सब−इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।