विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2019

10वीं की आखिरी परीक्षा देने घोड़ी दौड़ाते हुए पहुंची छात्रा, आनंद महिंद्रा ने किया ऐसा Tweet, देखें VIDEO

वीडियो के वायरल होने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इस लड़की के बारे में पूछते हुए लिखा, त्रिशूर जिले में कोई इस लड़की को जानता है? मुझे अपने मोबाइल के स्क्रीन सेवर के लिए इसकी पिक्चर चाहिए.

10वीं की आखिरी परीक्षा देने घोड़ी दौड़ाते हुए पहुंची छात्रा, आनंद महिंद्रा ने किया ऐसा Tweet, देखें VIDEO
घोड़े पर 10वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा, Video Viral
केरल:

आपने अभी तक कॉमिक्स या कार्टून सीरीज़ में ही प्रिंसेज़ को घुड़सवारी करते देखा होगा या फिर फिल्मों में ही एक्ट्रेसेस को घोड़े पर सवारी करते देखा होगा. लेकिन कहानियों से निकलकर असल ज़िंदगी में भी एक ही लड़की देखी गई. ये अपने प्रिंस को ढूंढने या फिर प्रजा को बचाने नहीं बल्कि अपना एग्ज़ाम देने पहुंची. 

केरल के शहर त्रिशूर जिले (Thrissur) में एक 10वीं कक्षा की छात्रा घोड़े पर अपनी परीक्षा देने पहुंची. ये पूरा वाकया साथ में बाइक पर चल रहे शख्स से वीडियो में कैद किया. आप भी देखिए ये वीडियो...


वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूल ड्रेस में पीठ पर बैग टांगे ये छात्रा अपने एग्ज़ाम सेंटर जा रही है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स मनोज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 10वीं कक्षा की छात्र खुद घुड़सवारी करते हुए एग्ज़ाम सेंटर जा रही है. 

इस वीडियो को देख ट्विटर यूज़र छात्रा को फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) की 'देवसेना' (Devasena) बुलाने लगे. वीडियो के वायरल होने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इस लड़की के बारे में पूछते हुए कहा, त्रिशूर जिले में कोई इस लड़की को जानता है? मुझे अपने मोबाइल के स्क्रीन सेवर के लिए इसकी पिक्चर चाहिए. इस स्कूल की बच्ची ने मुझे भविष्य के लिए आशावाद से भर दिया है.

इस ट्वीट के बाद लड़की का नाम और उसके घोड़े का नाम पता चला. 

एक ट्विटर यूज़र ने इस लड़की की फोटो पोस्ट की और बताया कि इसका नाम है कृष्णा और इसके घोड़ी का नाम है 'राणाकृष्ण'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: