आप ट्रैफिक के बीच फंसे हों, गाड़ियों की लंबी लाइन के बीच आप का हाथ बार-बार हॉर्न पर जा रहा हो तो आपको भी इस ऑटो वाले का फनी संदेश पढ़ लेना चाहिए. जी, हां अपनी ऑटो पर ट्रैफिक को लेकर कमाल का ज्ञान देता ये ऑटो वाला आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा. भयंकर ट्रैफिक के बीच ये ऑटो दिख जाए तो पेट में ऐसे गुदगुदी मचेगी कि ट्रैफिक का स्ट्रेस अपने आप ही दूर हो जाएगा. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस पर ऐसा क्या लिखा है, तो इस तस्वीर पर नजर डालिए.
केबीसी की स्टाइल में पूछा सवाल
ट्विंग पर शेयर हुई इस फोटो में आप एक ऑटो देख पा रहे हैं, अब जरा इस पर लिखे सवाल पर भी नजर डालें. ऑटो पर कौन बनेगा करोड़पति के अंदाज में सवाल लिखा है, 'ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है'. इसके नीचे चार ऑप्शन भी दिए गए हैं. पहला, लाइट जल्दी ग्रीन हो जाती है. दूसरा सड़क चौड़ी हो जाती है. तीसरा, गाड़ी उड़ने लगती है और चौथा कुछ नहीं. इस बेहद मजेदार और फनी सवाल-जवाब को देख कोई भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएगा. दरअसल यह सच भी है, ट्रैफिक में बार-बार हॉर्न बजाने से होता तो कुछ भी नहीं लेकिन आदत की वजह से लोग लगातार ऐसा करते हैं.
और भी ऑटो हैं इस कतार में
ये इकलौता ऑटो नहीं जो ऐसे अजब-गजब कोट्स लिख कर घूम रहा है. इसके पहले भी ऑटो वालों ने फनी कोट्स के साथ लोगों का खूब मनोरंजन किया है. एक ऑटो के पीछे लिखा था, 'बड़ी होकर ऑडी बनूंगी'. वहीं एक ऑटो के पीछे लिखा मिला, 'लव इज स्वीट पॉइजन'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं