विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

केट मिडिलटन ने भारत और भूटान दौरे के लिए खास पोशाकें चुनीं

केट मिडिलटन ने भारत और भूटान दौरे के लिए खास पोशाकें चुनीं
लंदन: फैशन का लेकर हमेशा जागरूक रहने वाली केट मिडिलटन ने अपने भारत और भूटान दौरे की तैयारी शुरू कर दी है।

खबरों के मुताबिक, अपनी छह दिन की इस यात्रा के लिए वह 12 से 15 जोड़ी कपड़े लेकर जाने वाली हैं।

यात्रा के दौरान ताजमहल सहित जिन स्थानों पर वह भ्रमण को जाएंगी वहां अग्रिम दल जा कर टोह ले चुका है।

केट (34) और युवराज विलियम (33) अगले रविवार 10 अप्रैल को विमान से मुंबई जाएंगे। इस अवसर पर केट दिन के लिए विशेष कपड़े, शाम के लिए गाउन और हाइकिंग बूट्स लेकर जाएंगी। टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, केट छह दिन की इस आधिकारिक यात्रा पर 12 से 15 जोड़ी कपड़े लेकर जा सकती हैं।

इस यात्रा की शुरुआत यह शाही जोड़ा मुंबई से करेगा। ताजमहल के अलावा वे नई दिल्ली, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और भूटान की राजधानी थिम्फू भी जाएंगे। शाही जोड़े की भारत यात्रा से पहले एक छोटा दल भारत और भूटान का रिहर्सल दौरा कर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केट मिडिलटन, प्रिंस विलियम्स, भारत दौरा, भूटान दौरा, Kate Middleton, Prince William, Kate India Tour