विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 07, 2021

कश्मीर में भारतीय सेना के जवान ने अजनबी को 'चाय-नाश्ते' के लिए दिए 100 रुपये, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सीआरपीएफ का एक जवान कुछ क्रॉस कंट्री वॉकर्स को चाय पीने के लिए कुछ पैसे दे रहा है. यह वीडियो कश्मीर का है.

Read Time: 3 mins
कश्मीर में भारतीय सेना के जवान ने अजनबी को 'चाय-नाश्ते' के लिए दिए 100 रुपये, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला Video
कश्मीर में भारतीय सेना के जवान ने अजनबी को 'चाय-नाश्ते' के लिए दिए 100 रुपये - देखें Viral Video

भारतीय सेना के लिए देशवासियों के दिल में हमेशा से ही सम्मान और प्यार रहा है. भारतीय सैनिकों को उनके पराक्रम के साथ बड़े दिल के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सीआरपीएफ का एक जवान कुछ क्रॉस कंट्री वॉकर्स को चाय पीने के लिए कुछ पैसे दे रहा है. यह वीडियो कश्मीर का है. कश्मीर में अक्सर सेना को लेकर विरोध देखा जाता है, लेकिन यह वीडियो आपके दिलों को छू जाएगा. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सरहद पर तैनात जवानों में न केवल अपने देश को लोगों बल्कि सरहद पार के लोगों के लिए कितना प्यार और सम्मान है. क्योंकि बात सिर्फ चंद पैसों की नहीं बल्कि जज़्बे की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही यह वीडियो काफी वायरल हो गया है. लोग वीडियो में दिख रहे जवान की दरियादिली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईपीएस एस एस भाटिया ने अपने ट्विटर हैंडल @MSBhatiaIPS से शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “सोने का दिल: @सीआरपीएफइंडिया #कश्मीर में जवान ने एक क्रॉस कंट्री वॉकर को चाय पीने के कुछ पैसे दिए! किसी अजनबी को रकम देने की सोच के लिए भी बड़े दिल की जरूरत होती है. निस्वार्थ सेवा का एक और उदाहरण! इस जज़्बे के लिए हमारे बहादुर को सलाम.”

देखें Video:

इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से देख रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 65 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. अब तक 900 से ज्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ऐसे बड़े दिल और कहां मिलेंगे, जय हिंद”.... एक अन्य यूजर ने लिखा, “यही तो खासियत है मेरे हिंदुस्तान की... दिमाग वाले दुनिया जहां में मिल जाएंगे, ऐसा दिल कहां से लाओगे”. लोग कमेंट्स में सीआरपीएफ जवान और सेना की भरपूर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने इस जवान को “सोने का दिल” वाले नाम के खिताब से भी नवाज़ा है. हर कोई इस जवान को सैल्यूट कर रहा है. जिसने भी ये वीडियो देखा वो इस जवान के जज़्बे और बड़े दिल का कायल हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑफिस में जाते हैं 12 घंटे, न कोई शौक, न खुद के लिए टाइम...वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर महिला का पोस्ट वायरल
कश्मीर में भारतीय सेना के जवान ने अजनबी को 'चाय-नाश्ते' के लिए दिए 100 रुपये, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला Video
चाय में इलाइची-अदरक नहीं कोल्डड्रिंक मिलाता है ये शख्स, वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- सीधे जहर ही दे दो
Next Article
चाय में इलाइची-अदरक नहीं कोल्डड्रिंक मिलाता है ये शख्स, वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- सीधे जहर ही दे दो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;