विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2019

नहीं चुकाया कर्ज तो महिला को खंभे से बांधकर की चप्पलों से पिटाई, वायरल हुआ VIDEO

बेंगलुरु (Bengaluru) में ऐसी घटना हुई जिसने सभी के होश उड़ा दिए. कर्ज नहीं चुकाने पर महिला को खंभे से बांधकर पीटा गया.

नहीं चुकाया कर्ज तो महिला को खंभे से बांधकर की चप्पलों से पिटाई, वायरल हुआ VIDEO
नहीं चुकाया कर्ज तो महिला को खंभे से बांधकर की चप्पलों से पिटाई.

बेंगलुरु (Bengaluru) में ऐसी घटना हुई जिसने सभी के होश उड़ा दिए. कर्ज नहीं चुकाने पर महिला को खंभे से बांधकर पीटा गया. आस-पास लोग खड़े होकर देखते रहे. कर्नाटक की करीब 30 साल की महिला को चप्पल और झाड़ू से पीटा गया. 

एमएस धोनी के हैं फैन तो यहां FREE में खाएं खाना, मालिक बोला- उनको बुलाकर खिलाउंगा 'भात-मच्छी'

कोलेगल क्षेत्र के चमाराजानगर में राजामनी एक छोटा सा होटल चलाती हैं और बेंगलुरु में चिट-फंड का बिजनेस भी करती हैं. 

बांग्लादेश में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा समय तक जीवित रहती हैं महिलाएं, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ANI के मुताबिक, उन्होंने किसी से 50 हजार रुपये लिए थे. लेकिन वो पैसे नहीं लौटा पाईं. कोड़िगेहली में राजामनी को बिजली के खंभे से बांधा और चप्पलों से पीटकर पैसे मांगे गए. महिला पर उत्पीड़न के बाद कर्नाटक पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Ola Driver ने सोशल मीडिया पर जीता सभी का दिल, जन्मदिन पर यात्री को ऐसे दिया Surprise

देखें VIDEO:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: