कर्नाटक (Karnataka) के नागरहोल नेशनल पार्क (Nagarhole National Park) में एक हाथी इतना गुस्से में था कि उसने एक ट्रक का पीछा किया और बोनट को चीर दिया. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्विटर यूजर माइकल ड्वायर ने 51 सेकंड के इस वीडियो को शेयर किया, जिसको देखकर ट्विटर यूजर्स हैरान रह गए. देखा जा सकता है कि गुस्से में हाथी ने ट्रक का पीछा किया और ड्राइवर डर के मारे ट्रक को रिवर्स चलाने लगा. कुछ ही क्षणों बाद, हाथी ने ट्रक के बोनट में अपनी सूंड घुसा दी और उसे चीर दिया.
माइकल ड्वायर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''कल गुस्से में कर्नाटक के हाथी ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक के बोनट को अपनी सूंड़ से चीर दिया.''
बतख का शिकार करने नदी में उतर आए बाघ, झपट्टा मारा तो छोटे से जीव ने किया ऐसा... देखें Video
देखें Video:
Terrifying chase down y'day by angry Karnataka elephant, rips off truck bonnet with tusks @jrendell @tunkuv pic.twitter.com/TkffCMvGZw
— Michael Dwyer (@MikeDwyerMike) January 16, 2020
घटना के बाद ट्रक की ऐसी हालत हो गई. एक ट्विटर यूजर ने गाड़ी की तस्वीर शेयर की.
Yes! It's Nagarahole. https://t.co/lCnNVvH3cO pic.twitter.com/EJeBwuY65c
— Vikram Uthappa (@vikram_uthappa) January 16, 2020
सोशल मीडिया पर ये वीडियो सभी को हैरान कर रहा है. इस वीडियो के अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ''ये वीडियो दिल दहला देने वाला है.'' नागरहोल नेशनल पार्क एक वाइल्डलाइफ रिजर्व है. यहां बाघ और एशियाई हाथी रहते हैं. यहां काफी ज्यादा तादाद में पक्षी भी मिलते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं